अगर आप भी अपने बोरिंग स्‍ट्रेट हेयर से बोर हो चुकी हैं और घर पर ही बालों को रोल करने की सोच रही हैं तो रूकिए जरा पहले हमारा ये लेख पढ़ लीजिए. ऐसा इसलिए क्योंकि कई महिलाएं जो घर पर ही बालों को रोल करना पसंद करती हैं, उनके बाल या तो बुरी तरह से उलझ जाते हैं या फिर उनकी पूरी की पूरी हेयरस्‍टाइल ही खराब हो जाती है. इसलिए अगर आप भी घर पर ही रोलर का प्रयोग करना चाहती हैं, तो आपको भी काफी सावधानी रखनी पड़ेगी. प्रस्‍तुत हैं हेयर रोलर प्रयोग करने की कुछ सरल गाइडलाइन-

- अपने बालों को झाड़े और उलझन को कम करें. उसके बाद बालों को अलग-अलग भागों में बांट लें. अगर आपको कई सारे कर्ल्‍स करने हैं तो बालों को ढेर सारे छोटे-छोटे भागों में बांटे. अगर आप इन बालों को कर्ल करेंगी तो आपके बाल बहुत ही घने लगेंगे, जो की देखने में बहुत ही खूबसूरत लगेंगे.

- बालों को अलग रखने के लिए हेयर पिन का प्रयोग करें. अब एक हिस्‍सा लें और उसे नीचे से रोल करें.

- इस बात का ख्‍याल रखें की रोलर बिल्‍कुल टाइट एडजस्‍ट हो गए हों. इसे उसी डायरेक्‍शन पर इस्‍तमाल करें, जहां के बाल आप रोज करना चाहती हों. अब रोलर लगाने के बाद उसे पिन कर दें और अगर रोलर ठीक से न लगा हों, तो उसे दुबारा खोल कर लगाएं.

- विधि को दूसरे बाल के भाग में रिपीट करें. जब सारे बाल रोज हो जाएं तब उन पर हेयर स्‍प्रे करें. स्‍प्रे करने से रोल वाले बाल वैसे के वैसे ही सेट हो जाते हैं. इसके अलावा बालों में शाइन आती है और वे लचीले भी हो जाते हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...