सौंदर्य जगत में इन दिनों पर्ल फेशियल काफी पौपुलर है. गोल्ड फेशियल और फ्रूट फेशियल के साथसाथ अब युवतियां इस नाम से भी अच्छी तरह परिचित हैं. वे शादीब्याह के मौके पर इसे आजमाने से स्किन नहीं चूकतीं.

औयली स्किन वाली युवतियों के लिए पर्ल फेशियल जहां काफी लाभदायक है, वहीं ड्राई स्किन पर ग्लो लाने के लिए यह बेहतर साबित हुआ है. पर्ल फेशियल में मोती के चूरे से मसाज क्रीम तैयार की जाती है. यदि आप की त्वचा संवेदनशील है तो इसे न करवाएं, क्योंकि इस में मौजूद पर्ल पाउडर से आप की त्वचा को एलर्जी हो सकती है.

ताकि खिल उठे चेहरा

चेहरे के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला पर्ल कई तरह के एमिनो एसिड और खनिज तत्त्वों से भरा होता है, जो स्किन को सौफ्ट बनाता है. इस में दागधब्बे दूर करने और चेहरे की सुंदरता बरकरार रखने की क्षमता होती है. यह स्किन टोन को हलका और संतुलित करता है.

एंटीमाइक्रोबौयल और जीवाणुरोधी गुणों के साथ यह जलन या संक्रमण को कम करने में बेहतरीन है. पर्ल फेशियल करवाने से आप की स्किन के टौक्ंिसस निकल जाते हैं, जिस से त्वचा पर ग्लो आ जाता है. इतना ही नहीं, इस से स्किन मुलायम हो जाती है और यदि स्किन पर टैनिंग है तो वह भी पर्ल फेशियल करवाने से दूर हो जाती है. खास बात यह है कि पर्ल फेशियल आप की स्किन की इलैस्टिसिटी को स्ट्रौंग करता है जिस से आप की स्किन हमेशा यंग बनी रहती है.

क्या है पर्ल फेशियल

पर्ल करने में लगभग एक घंटे का वक्त लगता है. फेशियल करने से पहले शुद्ध पर्ल पाउडर और क्रीम चाहिए.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...