अकसर हम सुबह की शुरुआत एक कप चाय से करते हैं. कई बार एक अच्छे चाय के कप से अगर दिन की शुरुआत हो तो पूरा दिन अच्छा बीतता है. पर अगर शुरुआत टेस्टी ब्रेकफस्ट से हो तो भी दिन खुशनुमा रहता है. ब्रेकफस्ट में बनाएं फ्रेंच सैंडविच, आप भी खुश और बच्चे भी खुश.

सामग्री

- 1 बड़ा पैकेट सैंडविच ब्रेड

- 100 ग्राम चीज

- 250 ग्राम खीरा (छोटे आकार का)

- 250 ग्राम टमाटर

- धनिया पत्ती बारीक कटी हुई

- टोमेटो सॉस

कितने लोगों के लिए : 6

विधि

टमाटर, खीरे को पतले-पतले स्लाइस में काट लें. ब्रेड के एक स्लाइस पर सॉस लगाएं. इस पर टमाटर खीरे की सलाइस लगाएं. ऊपर से बारीक कटा धनिया छिड़क लें. इसके ऊपर ब्रेड का दूसरा स्लाइस रखें. इस के ऊपर चीज के पतले-पतले स्लाइस रखकर ब्रेड की तीसरी स्लाइस रखें.

अब इस पर या तो टोमैटो सॉस लगाएं और 4 या 6 स्लाइस करके खायें. आपका फ्रेंच सैंडविच तैयार है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...