नोटबंदी के बाद देश की करेंसी में बड़े बदलाव किए गए. 500 और 1000 के नोटों पर प्रतिबंध के बाद 2000, 10, 50,100 के नए नोटों को बाजार में लाया गया. इसके बाद सरकार फिर से एक बड़ा बदलाव करने वाली है. खबरों की माने तो सरकार जल्दी दी 100 रुपये का नया सिक्का ला रही है. अधिकारियों ने बताया कि सिक्के के एक सिरे पर अटलजी के नाम के साथ उनका चित्र होगा. नाम अंग्रेजी और देवनागरी में लिखा होगा. तस्वीर के नीचे अटलजी के जन्म का साल 1924 और मृत्यु का साल 2018 लिखा होगा.
इस खबर में हम आपको इसकी कुछ खासियत के बारे में बताएंगे.
- सिक्के के एक ओर पर अशोक स्तंभ का निशान होगा.
- अशोक स्तंभ के ठीक नीचे देवनागरी में सत्यमेव जयते लिखा होगा.
- इस सिरे पर नीचे एक तरफ देवनागरी में भारत लिखा होगा औरदूसरी ओर अंग्रेजी में इंडिया लिखा होगा.
- अशोक स्तंभ के नीचे रुपए का निशान और उसकी कीमत 100 अंकित होगी.
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...
गृहशोभा से और