लगभग सभी महिलाएं सुंदर बौडी पाने के लिए वैक्सिंग करवाती हैं. बार बार वैक्सिंग कराने से दर्द की आदत पड़ जाती है और कम दर्द झेलना पड़ता है. लेकिन कई बार संवेदनशील त्वचा होने की वजह से स्किन पर रैशेज, दाने या फिर सूजन होने जैसी कई तरह की समस्या भी हो जाती. ऐसे में कई बार हम वैक्सिंग कराने से डरते हैं. लेकिन अगर आप यहां बताएं गए उपाय को अपनाएंगी तो दोबारा कभी भी इससे डरेंगी नहीं.
वैक्स का सही तरीका चुने
जिन महिलाओं को वैक्सिंग करवाने पर दर्द होता है, उन्हें चौकलेट वैक्सिंग करवाना चाहिये. हालांकि चौकलेट वैक्सिंग थोड़ी महंगी होती है और इसे घर पर नहीं किया जा सकता.
दर्द को दूर करें
अगर वैक्सिंग से दर्द होता है तो 30-40 मिनट पहले एस्पिरिन की गोली खा लें या फिर वैक्सिंग के तुरंत बाद आइस क्यूब रगड़ लें.
स्किन पर रैशेज
त्वचा पर वैक्सिंग करवाने के बाद रैशेज पड़ जाते हैं. यह रैशेज कुछ समय बाद अपने आप ही गायब हो जाते हैं. ऐसा न होने पर आप इसे गायब करने के लिये आइस क्यूब को रगड़ सकती हैं. इससे आपको काफी फायदा मिलेगा. लेकिन घबराएं नहीं अगर स्किन बहुत ज्यादा संवेदनशील है तो रैशेज पड़ना आम बात है.