गर्मी के मौसम में हम सब आरामदेह कपड़े पहनना चाहते हैं. अब आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि ऐसे कपड़े स्टाइलिश कहां होते हैं? तो हम आपको बता दें कि  आरामदेह कपड़े भी स्टाइलिश होते हैं. बस आपको फैशन ट्रेंड्स पर अपनी नजर रखनी होगी.

एक ऐसा ही फैशन ट्रेंड है, शर्ट ड्रेस. वैसे तो आप इसे हर मौसम में पहनकर स्टाइलिश लुक पा सकती हैं, पर खासतौर से गर्मी के मौसम में यह आपको काफी कूल लुक देगा. इस ड्रेस की खास बात यह है कि यह बहुत महंगा नहीं है और आप इसे किसी भी औपचारिक या अनौपचारिक मौकों पर पहनकर शान से चल सकती हैं.

किसी भी मौके पर शर्ट ड्रेस पहनने से पहले आपको सोचना नहीं होगा. आप इसे ऑफिस, पार्टी या कहीं घूमने जाने में भी पहन सकती हैं. हल्के रंग के शर्ट ड्रेस इस सीजन खूब चलन में हैं. शर्ट ड्रेस के साथ सनग्लास, सैंडल और रिस्ट वॉच जैसी एक्सेसरीज जरूर पहनें. अभी बिना बटन के चेक्स वाले शर्ट ड्रेस ट्रेंड में हैं. इसे पहनने के लिए आपको किसी खास हेयरस्टाइल या मेकअप की जरूरत नहीं पड़ेगी. शर्ट ड्रेस को और प्रभावी बनाने में हमारे ये टिप्स आपके लिए मददगार साबित हो सकते हैं.

चुनें ढीली शर्ट ड्रेस

कभी भी टाइट फिटिंग वाली शर्ट ड्रेस पहनने की गलती न करें. अपने लिए ढीली-ढाली शर्ट ड्रेस चुनें. यह आप पर न केवल खूबसूरत लगेगी बल्कि आपको आराम भी महसूस होगा. ढीली शर्ट ड्रेस का यह मतलब नहीं है कि आप अपने साइज से बड़ी ड्रेस या बेहद ढीली शर्ट ड्रेस खरीद लें. मुख्य रूप से आपको अपने लिए ऐसी शर्ट ड्रेस लेनी है, जिसमें अतिरिक्त आराम देने वाले कट हों ताकि आपको चलने-फिरने में आसानी हो.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...