अक्सर हमारे शरीर का कोई ना कोई हिस्सा जल जाता है. ये जलन धूप, बिजली, गर्म पानी, भाप या किसी रसायन से हो सकती है. कई बार किचन में काम करते वक्त आपका कोई हिस्सा गर्म बर्तन या भाप से जल जाता है. कभी नंगा तार के संपर्क में आने से तो कभी धूप से भी त्वचा जल जाती है. ये सब बेहद तकलीफदेह होते हैं. इस खबर में हम आपको उन उपायों के बारे में बताएंगे जिससे आप किसी भी तरह से जल जाने पर आपको कौन से उपाय करने चाहिए.
जब आप भाप से जल जाएं
अक्सर आप भाप से जल जाती हैं, ऐसे में उस हिस्से पर जलन का निशान बन जाता है. ये निशान देखने में भद्दे लगते हैं. भाप से जलने की सूरत में ये उपाय बेहद प्रभावित होते हैं.
- भाप से जलने पर जले हिस्से को कम से कम 10 मिनट तक रखें.
- जले हिस्से पर घड़ी, कड़ा जैसी चीजें ना पहने.
- जले हुए हिस्से को किसी स्वच्छ कपड़े से ढंक लें
बिजली से जल जाने पर
- बिजली से जलने पर व्यक्ति को सबसे पहले बिजली वाली जगह से दूर करें और जले भाग को ठंडे पानी से धोएं.
- जले हुए हिस्से को बर्न शीट से ढंक लें.
किसी रसायन से जलने पर
- अगर किसी भी रसायन से आपकी आंखें प्रभावित हुई हैं तो सबसे पहले आंख को नीचे कर के पानी से धोएं.
- आंख को स्वच्छ पट्टी से ढंक लें.
- रक्षात्मक दस्ताना पहन के शरीर पर लगा रसायन झाड़ लें.
धूप से जल जाने पर
- धूप से जलने पर किसी छांव वाली जगह पर बैठ जाएं और शरीर को समान्य तापमान पर लाने की कोशिश करें.
- लगातार ठंडा पानी पिएं. इससे शरीर हाइड्रेट रहेगा.
- छाला हो जाने पर उसे फोड़े नहीं. अगर छाला फूट जाता है तो उसे साबुन से धो लें.