सर्दी शुरू होते ही महिलाओं के पहनावे में खासा बदलाव आ जाता है. सर्दी से बचने के लिए महिलाएं कई तरीके इजाद करती हैं. कुछ इस मौसम को फैशन सीजन समझती हैं. कुछ महिलाएं ऐसे परिधान पहनती हैं कि उन्हें देख कर सर्दी में भी पसीना आने लगता है और मन बारबार हंसने को करता है.
तो आइए, कुछ महिलाओं द्वारा पहने जाने वाले कुछ ऐसे ही परिधानों के बारे में जानते हैं, जिन्हें देख कर आप भी हंसे बिना नहीं रह पाएंगी.
हर महिला सुंदर दिखना चाहती है और इस का सब से बड़ा उदाहरण आप सर्दी के मौसम में देख सकती हैं. बदलते मौसम में भी ये खुद को सब से अलग दिखाना पसंद करती हैं. कभीकभी उन का यह अलग लुक फन्नी लुक भी बन जाता है.
अब आप खुद लीजिए. आज की युवा लड़कियों को सिर पर टोपा, गले में मफलर, लौंग जैकेट, लेकिन नजर जब उन की टांगो पर पतली सलवार या चूड़ीदार पर जाएगी तो आप को पसीना आना तय है. आप यही सोचती रह जाएंगी भला यह कौन सा फैशन है? सिर में ठंड, तन में ठंड हाथों में ठंड, लेकिन टांगों पर ठंड नहीं.
ऐसे कई अंदाज में आप को महिलाओं का यह अजबगजब फन्नी लुक देखने को मिल जाएगा.
पतली औरत भी बन जाती है मोटी
अब जो महिलाएं बहुत ज्यादा पतली होती हैं उन के लिए तो मानो गुब्बारे में हवा भरने जैसी बात हो जाती है. स्वैटर के बोझ में बेचारियां दबती चली जाती हैं. स्वैटर पर स्वैटर, जो उन्हें मोटा दिखाने के लिए काफी होते हैं, लेकिन जनाब कभी इन के मोटे शरीर से नजरें हटा कर इन के चेहरे पर गौर कीजिएगा. अरे, शरीर पर तो स्वैटरों की परत चढ़ा ली, लेकिन चेहरे का क्या. जरा सोचिए जब शरीर मोटा हो और चेहरा वैसा ही सूखा तो वह कितना फन्नी लगता होगा.