इंडिया टूरिज्म ने एक अच्छे और आरामदायक ट्रिप के लिए बहुत सारी सुविधाएं दी हैं. रॅायल ट्रेन उनमें से एक है. इंडियन रेलवे ने कुछ बहुत ही बेहतरीन रॅायल ट्रेन दिए हैं, जो आपको एक रॅायल फिलींग देगें. यह ट्रेने ज्यादातर इंडिया ट्रैवल को प्रोमोट करते हैं.
पैलेस ऑन विल्स
पैलेस ऑन विल्स की शुरूआत 1983 में हुई थी. यह इंडिया के बहुत पुराने रॅायल ट्रेनों में से एक है. इस ट्रेन को शुरूआत करने का खास उद्देश्य राजपूत वंश और राजस्थान को दर्शाना था. इस ट्रेन में लगभग 14 कोच बने हुए हैं, जो आपको रॅायल महसूस कराएगी. इस ट्रेन में आपको दो बहुत ही बेहतरीन रेस्ट्रॉन्ट मिलेंगे "द महाराजा" और "द महारानी" जो बिल्कुल राजस्थानी लुक देते हैं.
रूट : यह ट्रेन दिल्ली से शुरू होकर जयपुर, सवाई माधवगढ़, चित्तौरगढ़, उदयपुर, जैसलमेर, जोधपुर, भरतपुक और आगरा तक जाती है.
रॅायल राजस्थान ऑन विल्स
इंडियन रेलवे ने रॅायल राजस्थान ऑन विल्स टूरिस्ट के आराम के लिए बनाया है. इसे 2009 में शुरू किया गया था और यह बिल्कुल पैलेस ऑन विल्स जैसी है. स्वर्ण महल और शीश महल दो बेहतरीन डाइनिंग कार है.
रूट : यह ट्रेन दिल्ली से शुरू होकर जयपुर, सवई माधोपुर, चित्तौरगढ़, उदयपुर, जैसलमेर, जोधपुर, भरतपुर और आगरा तक जाती है.
द गोल्डन चैरिओट
द गोल्डन चैरिओट एक लक्जरी ट्रेन है जो साउथ इंडिया के कुछ जगहों को कवर करती है. पैलेस ऑन विल्स के सफलता के बाद इसकी शुरूआत की गई थी. इसमें लगभग 11 कोच है जो बहुत ही रॅायल लुक देती है. इस ट्रेन की देखभाल कर्नाटक स्टेट टूरिज्म और डेवलपमेंट द्वारा की जाती है. अक्टूबर-मार्च के बीच ये चलती है. इस ट्रेन की दो रूट हैं.