आजकल के बिजी लाइफस्टाइल में आप आऱाम नहीं कर पाते औऱ न ही आपकी नींद पूरी होती है. जिसकी वजह से कई प्रौब्लम शुरू हो जाती हैं, जिनमें डार्क सर्कल भी एक बड़ी प्रौब्लम है. नींद की कमी आपकी स्किन को सुस्त और पीला बना देती है. जिससे आंखों के नीचे काले घेरे हो जाते हैं, जो हमारे डेली लाइफस्टाइल को इफेक्ट करता है. ऐसा लगने लगता है कि आप बहुत बीमार हैं. पर आज हम आपको इस खबर के जरिए बताएंगे कि घर पर ही आंखों के नीचे डार्क सर्कल को नेचुरल टिप्स से कैसे कम करें ...

1. बादाम औयल

ये नेचुरल इन्ग्रीनएंट है, जो आपकी आंखों के चारों ओर की स्किन को फायदा पहुंचाता है, बादाम औयल काले घेरे को हल्का करने में मदद करता है.

ये भी पढ़ें- वैक्सिंग: Myth पर Facts हैं भारी 

ऐसे करें इस्तेमाल

-अपने काले घेरों पर बादाम औयल लगाएं और स्किन पर धीरे-धीरे मालिश करें.

-तेल को रात भर लगा रहने दें.

-अगली सुबह इसे ठंडे पानी से धो लें।

-इसे हर दिन दोहराएं जब तक आपके काले घेरे दूर न हो जाएं.

2. खीरा

उन हौलीवुड फिल्मों को याद करें जब महिलाओं को अपनी आंखों पर खीरे के स्लाइस के साथ एक स्पा में आराम करते देखा जाता है. स्किन को हल्का करके खीरा पूरी तरह डार्क सर्कल को कम करता है.

ऐसे करें इस्तेमाल

-एक ताजा खीरे को मोटी स्लाइस में काटें और इसे लगभग 30 मिनट तक ठंडा करें।

-लगभग 10 मिनट के लिए काले घेरे पर स्लाइस रखें.

-आंखों को पानी से अच्छी तरह से धो लें.

-इसे हफ्ते में दो बार दोहराएं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...