फिल्म ‘फैशन’ से चर्चित हुई अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने बॉलीवुड और हॉलीवुड में अपनी एक खास जगह बना ली है. देश हो या विदेश हर जगह उनके फैन फौलोवर्स की संख्या लाखों-करोड़ों में है. मिस वर्ल्ड बनने के बाद उन्हें पहचान मिली और इसे उन्होंने केवल देश में ही नहीं, बल्कि विदेश में सिद्ध कर दिया कि वह एक मंझी हुई अदाकारा हैं.

अभिनय में उनका शुरूआती दौर अधिक अच्छा नहीं था, लेकिन उनकी लगन और मेहनत उन्हें यहां तक ले आई. आज वह नंबर वन की अभिनेत्री हैं. उन्होंने हर तरह के किरदार निभाए हैं. प्रियंका अपने देश लौटने के बाद यहां की फिल्मों और अपने प्रोडक्शन हाउस को लेकर व्यस्त हैं. उन्होंने कई साल अमेरिका में गुजारे, लेकिन उन्हें बॉलीवुड और अपना परिवार सबसे अधिक पसंद है.

प्रियंका का हॉलीवुड में जाना एक इतफाक नहीं था, बल्कि उनकी इच्छा थी कि वह उनके काम करने के तरीका और वहां की इंडस्ट्री को अच्छी तरह समझ सकें. उनसे मिलकर बात करना रोचक था. पेश है अंश.

घर लौटने के बाद पहला काम क्या किया?

उस दिन मैं घर पर देर से पहुंची और बालकनी में गयी. वहां की सारी चीजें, बुक शेल्फ सब ठीक किया. सारी खिड़कियां खोली और बड़ा अच्छा महसूस हुआ. मेरी मां हमेशा अमेरिका जाती रहती है और बातें होती रहती है. इसलिए उससे अधिक यहां की मिट्टी को मैंने ‘मिस’ किया.

हॉलीवुड में एंट्री करना कितना मुश्किल था?

सीरियल क्वांटिको की पॉपुलैरिटी ही इसकी खास वजह है. वहां मुझे बुलाया गया और मैंने जब फिल्म ‘बेवाच’ की कहानी सुनी तो मुझे पसंद आई थी. मैं इसमें विलेन हूं और ये किरदार मेरे लिए नया था. मुझे हमेशा से चैलेंजिंग और नयी भूमिका करना पसंद है. हालांकि कई हिंदी फिल्म जैसे ‘साथ खून माफ’ और ‘ऐतराज’ में विलेन की भूमिका मैंने निभाई है, पर ये उससे अलग है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...