पंजाबी सिनेमा में दिलजीत की पहचान कौमेडी एक्टर की है, जबकि उन्होंने पंजाबी में ‘पंजाब 1984’ और ‘सज्जन सिंह रंगरूट’जैसी सीरियस फिल्में की हैं, लेकिन बौलीवुड में उन्होनें अब तक गंभीर रोल ही निभाए हैं. पर 2019 में बौलीवुड में वह ‘अर्जुन पटियाला’ और ‘गुड न्यूज’ में वह कौमेडी करते नजर आएंगे. इन दिनों वह 21 जून को प्रदर्शित हो रही पंजाबी कौमेडी फिल्म ‘‘छड़ा’’ को लेकर चर्चा में हैं. बौलीवुड में उनकी सफलता के चलते पंजाबी फिल्म ‘‘छड़ा’’को हिंदी के सब टाइटल्स के साथ प्रदर्शित किया जाएगा. हाल ही में दिलजीत दोसांझ से हमारी एक्सक्लूसिंब बातचीत हुई, जो कि इस प्रकार रही..
सवाल- आप सिंगर और अभिनेता हैं.पंजाबी के अलावा हिंदी में भी काम कर रहे हैं. तो वहीं आप हर साल विदेशों में अपने संगीत के कार्यक्रम भी करते रहते हैं. इतना सब कुछ कैसे कर लेते हैं?
बड़ी मेहनत करनी पड़ती है.वैसे मैं हर साल दो पंजाबी फिल्में और दो हिंदी फिल्में करता हूं, बाकी समय मैं संगीत को देता हूं. मगर मैं अपनी निजी जिंदगी और परदे की जिंदगी को एक दूसरे से अलग रखता हूं. मुझे लगता है कि मैं जो भी काम कर रहा हूं, उसे करते हुए इंज्वौय कर रहा हूं, इसलिए कर पा रहा हूं. जहां तक किरदारों को आत्मसात करने का सवाल है तो मैं हमेशा लोगों को आब्जर्व करता रहता हूं,यह बात मेरे अभिनय में मददगार साबित होती है.
सवाल- बौलीवुड में आपने गंभीर किरदार निभाते हुए कदम रखा और एक पहचान बन गयी.पर अब आप बौलीवुड में भी कौमेडी फिल्में‘‘अर्जुन पटियाला’’और ‘‘गुड न्यूज’’ कर रहे हैं?