ऐसा माना जाता है कि बच्चों की पहली पाठशाला उसका घर होती है. और पैरेंट्स उसके पहले टीचर होते हैं जिनसे बच्चा अपनी जिंदगी के अच्छे और बुरे अनुभवों को सीखता है. आप अपने बच्चे को हर वो चीज बताना और सीखाना चाहती हैं जो आपके बच्चे के भविष्य में काम आये . लेकिन सबसे ज्यादा जिस बात को अपने बच्चों को बताने की जरुरत है, वो पैसों का महत्व.

क्योंकि अपने बच्चों को पैसे के महत्व के बारे में सिखाने की ज़िम्मेदारी हर पैरेंट्स की होती है. तो चलिए आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए बताते हैं कि आप कैसे कुछ सरल तरीके आजमाकर अपने बच्चे को बिना किसी समस्या के पैसों की बचत और उसके उपयोग के बारे में बता सकते हैं.

1. खिलौनों की दुकान करेगी आपकी मदद

अपने बच्चे के खिलौनों को क्रम मे रखें और सबके ऊपर एक कीमत लिखें और खिलौनों को बच्चे के सामने रखें. अपने बच्चे के हाथ में कुछ पैसा दे दें. अब, एक टोय शॉप वाला खेल खेलिए, आप दुकानदार की भूमिका निभाइए और आपका बच्चा खरीदार होगा. एक लेनदेन करें और देखें कि क्या आपका बच्चा आपको सही राशि देता है इसके अलावा, उन्हें दिए गए छुट्टे पैसो की गिनती करने को कहें और पूछें कि क्या यह सही मात्रा है. सीखने के उद्देश्य के लिए, उसे कभी-कभार गलत गणना करें और उन्हें आपको सही करने का मौका दें. अपनी भूमिकाओं को बदलें और यह खेल फिर से शुरू करें. यह अनुभव आपके बच्चे को व्यावहारिक दुनिया के बारे में एक दृष्टिकोण देगा और वह हमेशा मिले हुए छुट्टे को गिनना सिख लेगा.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...