कुछ लड़कियों को वैक्सिंग से एलर्जी होती है, जिस वजह से उन्हें शेविंग ही करवानी पड़ती है. इसके अलावा कुछ लड़कियां शेविंग से होने वाले स्क्रैच से बचने के लिए वैक्सिंग करवाती हैं. अगर बात करें थ्रेडिंग की तो, अनचाहे बालों को हटाने के लिए अमूमन थ्रेडिंग करवाई जाती है.

पहले आपको ये सोचना जरूरी है कि इनमें से किस तरीके से आप हेयर रिमूवल ट्रीटमेंट लेना चाहती हैं. इसके बाद इसे कितने समय के अंतराल में दोहराना है, इस बात का निर्णय लें. शरीर पर बालों की ग्रोथ इस बात पर भी निर्भर करती है कि आप कितने समय के अंतराल में हेयर रिमूवल करवाती हैं.

अगर आप बहुत जल्दी-जल्दी हेयर रिमूवल ट्रीटमेंट लेती हैं तो इसका असर आपकी त्वचा पर भी पड़ेगा. वहीं कभी-कभी करने पर ये सिरदर्दी बन जाता है. आपकी इसी मुश्किल को सुलझाने के लिए आज हम आपको ऐसे पांच तरीकों के बारे में बता रहे हैं तो जिससे आप हेयर रिमूवल ट्रीटमेंट के साथ-साथ अपनी त्वचा का भी ख्याल रख पाएंगीं.

खास दिन के लिए या मीटिंग के लिये

अधिकतर महिलाएं किसी खास मौके या मीटिंग पर ही हेयर रिमूवल करवाती हैं. जब एकसाथ कई सारे त्योहार या कार्यक्रम होते हैं तभी महिलाएं हेयर रिमूवल करवाने की सोचती हैं. वहीं जब उन्हें किसी महत्वपूर्ण कार्यक्रम में ढके हुए कपड़े पहनने होते हैं तो वो हेयर रिमूवल नहीं करवाती हैं. त्वचा को साफ और तरोताज़ा बनाए रखने के लिए हेयर रिमूवल एक प्रक्रिया है. इसलिए आप चाहे कुछ भी पहन रही हों, ये जरूरी है कि आप हर खास मौके या मीटिंग पर हेयर रिमूवल करवाती रहें.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...