बरसात का मौसम शुरू होते ही स्किन संबंधी परेशानियां भी शुरू हो जाती हैं. इस दौरान रैशेज, स्किन में लालिमा और खुजली की शिकायत आम बात है. इन टिप्स की मदद से फंगल इंफेक्शन और खुजली से बचा जा सकता है और स्किन को स्वस्थ रखा जा सकता है.

तुलसी है लाभदायक

बरसात के मौसम में अक्सर एलर्जी या खुजली जैसी समस्याएं हो जाती हैं. तुलसी ऐंटि-ऑक्सीडेंट और ऐंटि-बैक्टीरियल तत्वों से भरपूर है. यह किसी भी संक्रमण को ठीक कर सकती है. तुलसी का रस या इसका पेस्ट संक्रमित स्थान पर लगाने से फायदा होता है. यदि इससे चेहरे को धोया जाए तो काफी परेशानियां हल हो जाएंगी.

ऑल इन वन एलोवेरा

एलोवेरा भी स्किन प्रॉब्लम से निजात दिलाने में बहुत मददगार होता है. अगर बरसात के मौसम में आपकी स्किन में किसी भी प्रकार की एलर्जी हो जाए तो उससे छुटकारा पाने के लिए एलोवेरा सबसे आसान उपाय है. एलोवेरा का गूदा निकालकर संक्रमित स्थान पर लगाने से लाभ होता है. एलोवेरा त्वचा को जलन से भी बचाता है.

हल्दी है बेस्ट

हल्दी एक प्राकृतिक ऐंटिसेप्टिक है. साथ ही ऐंटि-फंगल तत्वों से भरपूर भी है, जो स्किन की एलर्जी या इंफेक्शन पर तेजी से असर कर उसे खत्म करने में अहम भूमिका निभाती है. अगर बरसात में स्किन में किसी भी प्रकार की एलर्जी हो जाए तो हल्दी को उस जगह पर लगा लें, एलर्जी जल्दी ही ठीक हो जाएगी.

जीरे से स्किन प्रॉब्लम होती है दूर

जीरा भी स्किन इंफेक्शन से बचाने में मददगार है. अगर दिन में 3 से 4 बार पानी के साथ जीरे का सेवन करें तो इंफेक्शन को खत्म करने में सहायक है. जीरा विटामिन-ई से भरपूर होता है, जो त्वचा को हेल्दी रखता है. अगर बरसात के मौसम में स्किन प्रॉब्लम हो तो प्रतिदिन जीरे के पानी का सेवन जरूर करें, इससे आपको जल्दी फायदा होगा.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...