आपके बचपन की यादों को ताजा करने के लिए हम लाये है 10 पुराने लेकिन आपके ऑल टाइम फेवरिट हिंदी सीरियल जो अभी भी आपकी यादो में बसे हुए हैं.

मालगुडी डेज

आर के नारायण की कहानियों पर आधारित दूरदर्शन पर आने वाला सीरियल मालगुडी डेज दर्शकों के बीच खासा लोकप्रिय था. इस सीरियल का बच्चा स्वामी सबका मनपसंद था.

विक्रम और बैताल

शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति हो जिसने अपने समय में यह सीरियल ना देखा हो. यह प्राचीन भारतीय कहानियों पर आधारित सीरियल था जिसका प्रमुख उद्देश्य बच्चो को मनोरंजन के साथ साथ शिक्षित भी करना था.

महाभारत

भारतीय इतिहास का सबसे लोकप्रिय और चर्चित सीरियल था महाभारत जो महान भारतीय ग्रन्थ महाभारत पर आधारित था. आज भी लोग बी आर चोपड़ा की सीरियल महाभारत का नाम सुनते ही खुश हो जाते हैं.

रामायण

यह पुरे भारतीय इतिहास का सबसे चर्चित और प्रसिद्ध सीरियल रहा, जिसे रामानंद सागर ने लिखा और डायरेक्ट किया. यह 78 एपिसोड का सीरियल दूरदर्शन पर 25 जनवरी 1987 से 31 जुलाई 1988 तक प्रत्येक रविवार सुबह 9.30 बजे आता था.

चंद्रकांता

यह प्रसिद्ध धारावाहिक देवकीनंदन खत्री के उपन्यास पर आधारित था. इसके मुख्य पात्र क्रूर सिंह और जाबांज तो इसे देखने वालो के जेहन में आज भी ताजा है.

भारत एक खोज

यह भारत की 5000 वर्षो की गाथा का 53 एपिसोड का सीरियल था. इसमें भारत की प्राचीन सभ्यता से लेकर भारत की आजादी तक की प्रमुख घटनाओं का वर्णन किया गया था.

ब्योमकेश बक्शी

ब्योमकेश बक्शी, बासु चटर्जी ने डायरेक्ट किया था. यह सीरियल जासूसी घटनाओं पर आधारित था. इसमें रजत कपूर ने ब्योमकेश बक्शी का किरदार निभाया, जिसके लिए काफी प्रशंसा मिली.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...