भारत के मंदिरों से नर्तकियों को गायब कर दिया गया है और अब वे केवल दीवारों पर मूर्तियों की शक्ल में दिखती हैं. पर थाइलैंड, कंबोडिया, इंडोनेशिया में अभी भी हिंदू मंदिरों में टैंपल डांसर्स हैं, जो आने वाले को नयनसुख भी देती हैं और भगवान भक्ति का माल भी बेचती हैं. पर्यटकों को लुभाने के लिए हर मंदिर में डांस कार्यक्रम रखे होते हैं. बैंकाक में एक वट पाव में ऐसी ही नर्तकी अपनी भावभंगिमाओं से ऐश्वर्यीय आनंद दे रही है. भगवान की किसे जरूरत है जब सुंदरता पास हो.
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...
गृहशोभा से और