90 के दशक में हिट एक्शन फिल्मों, जिसमें खासकर ‘खिलाडी श्रृंखला’ के लिए फेमस एक्टर अक्षय कुमार आज नंबर वन के हीरो हैं. उनका शुरूआती लाइफ में स्ट्रगल था,लेकिन फिल्म ‘खिलाडी’ ने उनकी जिंदगी बदल दी और वे एक के बाद एक कामयाबी की सीढ़ी चढ़ते गए. वे एक अनुशासन पसंद एक्टर हैं और इसके लिए वे इंडस्ट्री में अपनी एक अलग छवि रखते है. वे हमेशा अलग और अट्रेक्टिव कैरेक्टर निभाना पसंद करते है और इसमें साथ देती है उनकी वाइफ और एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना. अक्षय कुमार की फिल्म एंटरटेनमेंट के साथ खास मैसेज भी औडियंस को देती है, जिससे वे खुश होते है. यही वजह है कि उन्होंने टौयलेट एक प्रेम कथा और पैडमैन जैसी फिल्में बनायी. उनकी फिल्म ‘मिशन मंगल’ रिलीज पर है, पेश है उनसे हुई बातचीत के कुछ अंश.

सवाल- आजकल आप मेसेज देने वाली फिल्मों में काम कर रहे है, इसे चुनना कितना मुश्किल होता है और इसमें कुछ गलती न हो, इसका ध्यान कैसे रखते है?

ये सही है कि आजकल मैं अलग तरीके की फिल्मों में काम करना पसंद कर रहा हूं और इस दौरान मैंने गलती से कई बार कुछ अच्छी फिल्मों को रिजेक्ट भी किया है. सोच के साथ लक का होना बहुत जरुरी है. ‘टौयलेट एक प्रेम कथा’ मेरे पास आने से पहले 4 साल तक इधर-उधर घूमती रही. किसी को समझ में नहीं आया,लेकिन मुझे समझ में फिल्म आयी और मैंने कर डाली. इसी तरह पैडमैन, एयरलिफ्ट, रुस्तम आदि भी ऐसी ही फिल्में है. ये फिल्म भी बिल्कुल अलग है. मैंने पहली बार फॉक्स स्टार स्टूडियोज के साथ मिलकर अन्तरिक्ष पर ड्रामा और कॉमेडी फिल्म बनायी है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...