सवाल-

कुछ बुरी आदतों के कारण मेरे लिप्स बहुत डार्क हो गए हैं. कृपया बताएं क्या करूं?

जवाब-

आप अपने लिप्स को रोज हाइड्रेटेड और मौइस्चराइज करें. उन पर रोज सनब्लौक का इस्तेमाल करें, धूम्रपान और तंबाकू चबाना छोड़ें, कैफीन का सेवन कम करें, होंठों पर बारबार जीभ न फिराएं. लिप्स पर किसी भी कौस्मैटिक्स का इस्तेमाल करने से पहले उस की ऐक्सपायरी डेट जरूर देख लें. विटामिन ई युक्त लिपस्टिक का ही इस्तेमाल करें. लिप्स को कभीकभी ऐक्सफौलिएट करें ताकि उन की ऊपर की डार्क परत उतर जाए. लिप्स पर कैमिकल पील और लेजर ट्रीटमैंट भी करवा सकती हैं.

ये भी पढ़ें- 

धूप जितना हमारी स्किन को नुकसान पहुंचाती हैं. उतना ही नुकसान लिप्स को भी पहुंचाती हैं. पिंक और ब्यूटीफुल लिप्स हमारी स्किन को चार चांद लगा देते हैं, लेकिन फटे लिप्स हमारी पर्सनेलिटी पर धब्बा लगा देते हैं. वैसे तो मार्केट में कईं तरह के लिप बाम मौजूद हैं, लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे लिप बाम्स के बारे में बताने वाले हैं. जो आप 200 रूपए के बजट में खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में…

पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें- 200 से कम की कीमत के ये 4 लिप बाम, रखेंगे आपके होठों का ख्याल

अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है तो हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- submit.rachna@delhipress.biz
 
सब्जेक्ट में लिखे...  गृहशोभा-व्यक्तिगत समस्याएं/ Personal Problem

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...