क्या लड़की का बाहर अकेले रहना गलत है? आज हम आपको एक ऐसी लड़की के बारे में बताएंगे जो घर से बाहर बहुत दूर दूसरे शहर में रहती है.जौब करती है, खुद के पैरों पर खड़ी है किसी के सामने हांथ नहीं फैलाना पड़ता है.उसका नाम है नेहा. हां नेहा ने जब पढ़ाई शुरु की थी और जब वो धीरे-धीरे आगे बढ़ने लगी तो लोगों ने उससे सवाल किए की तुम आगे क्या करना चाहती हो.
उसने कहा मेरे सपने कुछ ज्यादा बड़े नहीं है बस मैं चाहती हूं कि लाइफ में अच्छी पढ़ाई करके अपने पैरों पर खड़ी हो जाउं और अच्छी जॉब करके पैरेंट्स की हेल्प भी करूं. लेकिन रिश्तेदार और समाज तो समाज ही होते हैं.जब एक लड़की के बाहर रह कर पढ़ाई या जौब करने की बात आती है तब उनके कई सवाल खड़े हो जाते हैं.
हे भगवान अकेली लड़की है बाहर कैसे रहेगी. और कहीं लड़की बाहर जाकर कुछ गलत न कर बैठे आजकल जमाना बड़ा खराब है.जरा सोचो तो औफिस जाएगी लड़की,फिर बड़े-बड़े शहरों में लोग पार्टी करते हैं वहां जाएगी तो कहीं कुछ गलत न हो जाए.कुछ ऐसे ही सवाल और डर थे नेहा के सामने.लेकिन उसने भी ठान लिया था वो अपनी जिंदगी अपने मर्जी से ही जीएगी.
ये भी पढ़ें- कालेज राजनीति में लड़कियां
वो दिन था मार्च 2018 का जब नेहा को नौकरी मिली और उसे दिल्ली जाना था नौकरी के लिए.परिवार के आंखों में चिंता थी तो वहीं रिश्तेदारों के आंखों में शंका.अरे देखों तो उनकी बेटी दिल्ली जा रही है. कलयुग है कहीं ऐसा न हो कि मां-बाप की नाक कटा दें.जमाना बड़ा खराब है.