रेटिंगःदो स्टार

निर्देशकः मिखिल मुसाले

कलाकारः राज कुमार राव,मौनी रौय, गजराज राव,बोमन ईरानी, परेश रावल,सुमित व्यास व अन्य.

अवधिः दो घंटे नौ मिनट

परिंदा जोशी के उपन्यास ‘‘मेड इन चाइना’’ पर इसी नाम की फिल्म ‘‘मेड इन चाइना’’ लेकर आए हैं, जो कि एक गुजराती बिजनेसमैन की कहानी है.  मगर इसमें टैबू समझ जाने वाले सेक्स के विषय का मिश्रण कर चूंचूं का मुरब्बा बना डाला.  फिल्मकार ने उपन्यास का बंटाधार कर डाला. .

कहानीः

फिल्म की कहानी अहमदाबाद के एक गुजराती व्यापारी परिवार की है. परिवार के मुखिया मेहता (मनोज जोशी) के दो बेटे देवराज (सुमित व्यास) और रघुवीर (राज कुमार राव) हैं.  रघुवीर की पत्नी रूक्मणी (मौनी रौय) और एक बेटा है. मेहता ने अपना व्यापार रघुवीर को सौंपकर खुद एक मंदिर के ट्रस्टी बन गए हैं.  देवराज तो एक मोटीवेशनल स्पीकर (गजराज राव) के साथ जुड़े हुए हैं.  रघुवीर अब तक 13 तरह के व्यापार में हाथ आजमा चुका है और हर व्यापार में वह असफल रहा है. मगर उसकी पत्नी रूक्मणी हमेशा उसके साथ खड़ी नजर आती है.

ये भी पढ़ें- DIWALI 2019: जानें कैसे मनाते हैं बौलीवुड स्टार्स दीवाली

फिलहाल रघुवीर नेपाली चटाई बेच रहा है,मगर लाभ नहीं हो रहा है. मोटीवेशनल स्पीकर के लिए चीन से धन इकट्ठा करने के लिए देवराज को चीन जाना है,वह अपने पिता से कहकर रघुवीर के साथ ले जाता है. वहां देवराज तो असफल हो जाता है, मगर रघ्ुावीर को एक चीनी मिलता है, जिससे रघुवीर को सेक्स कमजोरी दूर करने की दवा का नुस्खा मिल जाता है. अब रघुवीर भारत वापस आकर भारतीय जुगाड़ के साथ नया बिजनेस शुरू करता है. इसके लिए वह मशहूर सेक्सोलॉजिस्ट डाक्टर वर्दी (बोमन ईरानी)के साथ हाथ मिलाता है. तो वहीं वह मशहूर फायनेंसर तमन (परेश रावल)से भी सलाह लेता रहता है. सारा खेल जम जाता है और उसकी सेक्स कमजोरी ूदूर करने की दवा ‘‘टाइगर सूप’’उंची कीमत पर बिकने लगती है. फिर तमन  बहुत बड़ी राशि रघुवीर के व्यापार में लगाते हैं. इससे मोटीवेशनल स्पीकर और उसके भाई देवराज को तकलीफ होती है. वह उसे फंसाने की सोचने लगते हैं. फिर कहानी कई मोड़ो से होकर गुजरती है और एक दिन वह बहुत बड़ी कारपोरेट कंपनी का सीईओ बन जाता है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...