अगर आप कुछ रोमांचक ट्रिप प्लान कर रहीं हैं, जो आपके रोंगटे खड़े कर दे, तो इस साल कम से कम इन एडवेंचर ट्रिप्स को मिस न करें और हम जिन जगहों के बारे में आपको बताने जा रहे हैं वहां जाकर आप इस प्रकार के रोमांच का मजा ले सकतीं हैं.
बिर बिलिंग, पैराग्लाइडिंग पैराडाइज
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में स्थित बिर बिलिंग एडवेंचर के शौकीनों के लिए किसी पैराडाइज से कम नहीं है. पहाड़ियों और चाय के बगानों से घिरा बिर एक छोटा सा गांव है, लेकिन दुनियाभर के पैराग्लाइडर्स के बीच काफी प्रसिद्ध है. यह धौलाधार माउंटेन रेंज में स्थित बिर एयरो स्पोर्टस के लिए जाना जाता है. यहां पर पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप का आयोजन भी होता है. इंटरनेशनल पैराग्लाइडिंग सर्किट में इसकी खासी लोकप्रियता है. अगर आपको भी पैराग्लाइडिंग पसंद है और लाइफ में कुछ थ्रिल चाहती हैं, तो भारत में इससे बेहतरीन जगह दूसरी नहीं हो सकती. यह चंडीगढ़ से करीब 270 किलोमीटर और धर्मशाला से करीब 65 किलोमीटर की दूरी पर है. यहां पैराग्लाइडिंग के साथ साथ हैंग ग्लाइडिंग का भी लुत्फ उठा सकते हैं.
अगर पैराग्लाइडिंग से डर लगता है तो आप ट्रैकिंग और कैंपिंग कर सकती हैं. लौन्चिंग डेस्टिनेशन बिलिंग करीब 8500 फीट की ऊंचाई पर है. यह जगह प्राकृतिक रूप से भी बेहद खूबसूरत जगह है. यहां से धौलाधार माउंटेन रेंज और कांगड़ा वैली की खूबसूरती देखते ही बनती है. राज्य सरकार द्वारा यहां पर इंटरनेशनल लेवल के कौम्पिटिशन और इवेंट्स आयोजित किए जाते हैं.
यहां जाने के लिए फरवरी से मई और अक्टूबर से दिसंबर उपयुक्त समय है.
हैवलौक, स्कूबा डाइविंग