यू
रिलीज ईयर - 2018
क्रिएटर्स- ग्रैग बरलेंटी, सेरा गैंबल
कास्ट- पैन बेडज्ली, एलीजाबेथ लेयल, लुका पडोवन, जैक चैरी, शेय मिचेल
जौनर- साइकोलौजिकल थ्रिलर, क्राइम ड्रामा
क्या हो अगर आप पर हर समय कोई नजर रख रहा हो, आप की हर एक्टिविटी को मौनिटर कर रहा हो, आप के करीबी लोगों को आप से दूर कर आप की जिंदगी पर एक काले साए की तरह छा रहा हो? और अब सोचिए कि क्या हो जब आप किसी इंसान की हकीकत जाने बिना उस से प्यार कर बैठें? कुछ ऐसी ही कहानी है कैरोलिन केपन्स के उपन्यास पर आधारित नैटफ्लिक्स औरिजिनल साइकोलौजिकल थ्रिलर सीरीज ‘यू’ की.
सीरीज की शुरुआत होती है गुइनिवर बेक और जोसफ से. बेक एक खूबसूरत, जवान और स्मार्ट लड़की है जिसे लिखना, पार्टी करना, सोशल मीडिया पर तसवीरें पोस्ट करते रहना पसंद है. वहीं, जोसफ उर्फ जो एक साधारण दिखने वाला लड़का है और एक बुकस्टोर का क्लर्क है. लेकिन, यह साधारण सा लड़का असल में एक स्टाकर है जो बेक को देखते ही उस का कायल हो जाता है और बेक उस के लिए एक मकसद बन जाती है.
ये भी पढ़ें- 5 महीने बाद ही बंद होने जा रहा है ‘संजीवनी’, इन कारणों से सुपरफ्लौप हुआ शो
सीरीज की दिलचस्प बात यह है कि यह किसी हीरो के नहीं बल्कि असल में एक स्टाकर के पौइंट औफ व्यू से दिखाई गई है जोकि रोमांचक है और सनसनी पैदा करता है. इस में छिपे राज और बेक के लिए जो द्वारा उठाए गए कदम थ्रिलिंग हैं. कुछ ऐसे मौके भी हैं जहां लगता है कि चीजों को ज्यादा ही बढ़ाचढ़ा दिया है लेकिन फिर भी इसे बिंज वाच करने का मन करता है. सीरीज के सीजन वन में 10 एपिसोड्स हैं और जल्द ही इस का दूसरा सीजन आने वाला है. सीजन वन जिस सस्पैंस के साथ खत्म हुआ है उस से सीजन 2 में परदा उठेगा. आगे और कितने राज हैं यह देखना मजेदार होगा.