हम हर रोज किसी ना किसी एक खास तबके को लेकर घूमने फिरने की बात करते हैं. ठिक वैसे ही आज हम युवाओं के लिये लेकर आए हैं कुछ ऐसे जगहों की लिस्ट जहां अक्सर कौलेज में पढ़ाई कर रहे युवा जाना चाहते हैं. इन जगहों पर घूमना उनके लिये कालेज लाइफ को जीने जैसा है. अधिकतर युवा अपने कालेज के टाइम पर इन जगहों पर आते हैं और यहां आकर यहां की यादों को अपने अंदर समेटना चाहते हैं. तो चलिए आज हम आपको युवाओं के मनपसंद जगहों पर ले चलते हैं जहां पूरे साल आप कभी भी घूमने जाएंगी तो वहां अधिकतर आपको कालेज के स्टूडेंट्स ही मिलेंगे. चलिए शुरु करते हैं इस सुहाने सफर की यात्रा.
गोवा
समुद्र किनारे सूरज की धूप में रेत पर बैठना पसंद है तो गोवा आपके लिए जन्नत है. गोवा की एक ट्रिप आपकी जिंदगी में रोमांच भर देगी. गोवा के बीच पर हर तरह के सैलानी आते हैं. यहां 4 वाइल्ड लाइफ सेंचुरी है. जहां आपको पक्षियों और जानवरों की सैकड़ों नई प्रजातियां देखने को मिलेंगी. गोवा की जान है यहां की बीचें.
मनाली
मनाली भारत की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है. आपको ताजी हवा और मीलों तक फैले हरे भरे जंगल देखने का शौक है तो मानाली आपका इंतजार कर रहा है. यहां पहाड़ों के बीच से उगते हुए सूरज को देखना आपकी सुबह को तरोताजा कर देगा. यहां पर बर्फ से ढ़की पहाड़ो को देखना यहां के बादलों को देखना जो आपके बहुत ही करीब से गुजरती है दिल को कहीं ना कहीं बहुत खुशी देती है.
ऊटी
ऊटी तमिलनाडु के सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन में से एक है. सर्दियों के मौसम में ऊटी की खूबसूरती देखने लायक होती है. यहां आपको एडवेंचर स्पोर्ट के साथ बोटैनिकल गार्डेन, ऊटी क्लब, सबसे ऊंची चोटी दोड्डा बेटा, चाय बागान और हर ओर फैली हरियाली नजर आएगी.