वेलेंटाइन डे (Valentines day) मतलब प्यार करने बांटने वालों का दिन.. सब इसे अलग तरीके से मनाने की योजना बनाते हैं.. वैसे तो मार्केट तरह तरह के महंगे गिफ्ट से भरी हुई है.. मगर ये महंगे गिफ्ट तो केवल कुछ पल की खुशी देते हैं.. इस बार कुछ ऐसा खास करें जो आपके वेलेंटाइन को हमेशा याद रह जाए..
आज हम आपको बताएंगे कि आप कैसे Valentine's Day को खास और यादगार बना सकते हैं
1. खास कार्ड बनाएं
अगर आप थोड़े से भी क्रिएटिव है तो आप handmade कार्ड बना सकते हैं. अगर आपके पास कोई आइडिया नहीं आ रहा है तो आप यूट्यूब की मदद ले सकती है जहां कार्ड बनाने की ढेरों वीडियो मौजूद हैं. वीडियो सुनकर आप उसमें लगने वाले सामान नोट करके ले आए और फिर अच्छे से वीडियो समझ कर कार्ड बनाए और उसमें कहीं किसी कोने में अपने वेलेंटाइन की फोटो लगाना न भूले.
2. कमरें को सजाएं
इस समय वॉल स्टीकर ट्रेंड में हैं.. आप भी अपने वेलेंटाइन के रूम के कलर के हिसाब से कलर्ड या प्लेन पेपर ले जाए.. पेपर पर हार्ट शेप, फ्लावर, butterfly आदि की डिजाइन बना ले और पतली नोक की कैची लेकर काट कर वॉल के हिसाब से स्टीकर बनाए.. अगर आप हाथ से डिजाइन नहीं बना सकती तो नेट से डिजाइन का प्रिंट आउट लेकर उसे पेपर पर ट्रेस भी कर सकती है.
3. हैंड मेड चीजें बनाएं
अगर आपके पास ढेर सारे आपके साथी की फोटो है तो वॉल हैंगिग भी बना सकती है. इसके लिए वुड की क्लिप खरीद ले और साथ में लाइट वाली लडि़या भी.. ये सभी मार्केट में आसानी से मिल जाएंगी. अब लाइट की लड़ी में क्लिप से फोटो हैंग करके इसे वॉल पर लगा सकते हैं. इसे double sided टेप से वॉल पर चिपका सकते हैं और बाद में चाहे तो फोटो वापस निकाल कर रख ले. फोटो के बीच बीच में handmade या artifical flowers भी लगा सकते हैं.