हाइट कम होने का फायदा कम है और नुकसान ज्यादा और जब बात ड्रेसअप होने की हो तो उस वक्त लगता है, जैसे कम हाइट वाले लोगों को लिए भगवान ने इतनी कम ऑप्शन क्यों बनाए हैं? आउटफिट्स, फुट वियर, हेयर स्टाइल ,हर एक चीज को कैरी करने से पहले हाइट को ध्यान में रखना पड़ता है ,कि पता नहीं यह सही लगेंगे या नहीं. यहां तक कि मार्केट में नजर आने वाले कुछ खास फैब्रिक्स और प्रिंट्स भी खास तौर से फैशन डिजाइनर्स  ने कम हाइट वालों के लिए ही डिजाइन किए हैं .लेकिन इनमें भी ऐसा क्या पहने जो बॉडी पर सूट करें .यह जानने के लिए छोटी हाइट की लड़कियां कभी Google तो कभी एक्सपर्ट की ओपिनियन सर्च करती रहती हैं तो अगर आप भी हाइट कम समझ रही हैं तो परेशान ना हो एक नजर डालें जरा उन कपड़ों पर '

1. मिनी स्कर्ट्स

अगर आपकी हाइट कम है और शॉट और मिनी स्कर्ट पहनने से कोई एतराज नहीं तो इन्हें अपने वार्ड रोब में जरूर शामिल करें. यह आपकी हाइट को बहुत ज्यादा शार्ट नहीं दिखाते.

ये भी पढ़ें- 11 टिप्स: गर्मियों में ट्राय करें फंकी और ट्रेंडी कलर्स

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...