संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती 2017 की मोस्ट अवेटिंग फिल्मों में शामिल थी. इसकी रिलीज टलने से कई फिल्मों को फायदा मिल सकता है, क्योंकि पद्मावती अगर पहली दिसंबर को रिलीज होती तो इन फिल्मों के बौक्स औफिस रिजल्ट प्रभावित हो सकते थे.

बता दें कि विभिन्न संगठनों के विरोध और सेंसर सर्टिफिकेट समय पर ना मिलने की वजह से पद्मावती की रिलीज को अनिश्चिलकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है, जिसके चलते पहली दिसंबर का स्लौट खाली हो गया है. इसका सबसे पहले फायदा उठाया कपिल शर्मा ने, जिनकी फिरंगी पहले 24 नवंबर को रिलीज होने वाली थी यानि पद्मावती के ठीक एक सप्ताह पहले. जाहिर है कि उस स्थिति में फिरंगी को बिजनेस करने के लिए महज एक हफ्ते का समय मिलता, क्योंकि पद्मावती के आते ही बौक्स औफिस का रुझान उस तरफ हो जाता.

फिरंगी के मेकर्स के मुताबिक, फिल्म को सेंसर सर्टिफिकेट 23 नवंबर तक मिल पाएगा. ऐसे में इसे 24 नवंबर को रिलीज करना मुश्किल हो जाता. इसलिए इसे अब एक दिसंबर को रिलीज किया जाएगा. अगर पद्मावती अपने तय कार्यक्रम के अनुसार एक दिसंबर को ही रिलीज होती तो फिरंगी को शायद अगले साल रिलीज के लिए जाना पड़ता, क्योंकि उसके बाद फुकरे रिटर्न्स और टाइगर जिंदा है भी रिलीज हो रही है, जिनके साथ मुकाबला करना फिरंगी के लिए महंगा साबित हो सकता था, मगर अब पद्मावती के हटने से फिरंगी बिना किसी खतरे के एक दिसंबर को रिलीज हो सकती है.

पद्मावती की रिलीज टलने से दूसरी जिस फिल्म को फायदा होगा, वो है तेरा इंतजार. अरबाज खान और सनी लियोनी की ये फिल्म 24 नवंबर को रिलीज हो रही है. पहले ये फिल्म फिरंगी से टकराने वाली थी, मगर फिरंगी के आगे जाने से तेरा इंतजार सोलो रिलीज होगी. उधर, पद्मावती की रिलीज एक दिसंबर होने की वजह से फुकरे रिटर्न्स की रिलीज पहले 8 दिसंबर से खिसकाकर 15 दिसंबर कर दी गयी थी. अब फुकरे रिटर्न्स को सोलो रिलीज मिल गयी है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...