कोरोनावायरस संकट से आज पूरा देश प्रभावित है. भारत में इस वायरस संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है संकट के इस बुरे दौर में सभी अपनी-अपनी तरफ से कुछ न कुछ मदद कर रहे है. अब टेलीविजन और फिल्मों की जानी-मानी क्वीन एकता कपूर संकट के इस समय में मदद के लिए सामने आईं हैं, उन्होंने ट्वीट कर  कोरोनवायरस से जंग के लिए किया ये बड़ा ऐलान किया है कि वह बालाजी टेलीफिल्म्स से अपनी एक साल की सैलरी यानी 2.5 करोड़ रुपये नहीं लेंगी.

सोशल मीडिया पर दी जानकारी

एकता कपूर ने ट्वीट करते हुए लिखा, "यह मेरी पहली और प्रमुख जिम्मेदारी है कि मैं उन सभी फ्रीलांसरों और दिहाड़ी मजदूरों की देखभाल करूं जो बालाजी टेलीफिल्म्स में काम करते हैं. शूटिंग रुकने के कारण उन पर भारी दवाब आ गया है और उन्हें नुकसान भी हुआ है. मैं ऐलान करती हूं कि मैं बालाजी टेलीफिल्म्स में अपनी एक साल की सैलरी नहीं लूंगी. जो कि 2.5 करोड़ रुपये है. जिससे मेरे साथ काम करने वाले वर्कर्स को इस संकट और पूरे लॉकडाउन के समय में कोई परेशानी ना हो आगे केवल एक ही रास्ता है, साथ रहिए... सुरक्षित रहिए, स्वस्थ रहिए."

 

View this post on Instagram

 

The only way ahead, is together! #StaySafeStayHealthy ??

A post shared by Erk❤️rek (@ektarkapoor) on

ये भी पढ़ें- #coronavirus: अमेरिका में फंसी ‘ये है मोहब्बतें’ की ‘रूही’, Photos Viral

शूटिंग बंद होने के चलते हो रहा नुकसान

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...