पूरा देश लगभग 22-23 दिनों से अपने घर पर ही है और इस अनदेखी भयानक वायरस से लड़ने की कोशिश कर रहा है. ऐसे में कुछ लोग ऑफिस का काम घर से ही कर रहे है. पूरे देश में लॉकडाउन है तो अधिकतर चीज़े बंद है. इस लॉकडाउन के चलते हमारे पास घर पर ही काफी समय है और यही सही वक़्त है की हम जो काम करने से कतराते थे या जो काम हम समय की कमी की वजह से नहीं कर पाते थे करें.
अपने मेकअप ब्लैंडर स्पंज को आप घर पर रहकर ही बड़े आराम से धो सकती है. जिस स्पंज को आलास और समय की कमी के कारण महीना-महीना नहीं धोती थी. सबसे पहले आप एक बड़े बर्तन में हल्का गुनगुना पानी भर लें .फिर उसमें डिश लिक्विड सोप लें. अब आप इसमें अपने सारे ब्लैंडर स्पंज डाल दें और कम से कम घंटा भर उसे छोड़ दे. आप देखेंगे की आपको ब्लैंडर स्पंज अच्छे से साफ़ हो चुका होगा और स्पंज पर लगा हुआ मेकअप पानी में घुल जायेगा. गलती से किसी पर थोड़ा सा मेकअप लगा हुआ हो तो आप उसे हाथ से रगड़ कर साफ़ कर लें. अंत में अब आप एक साफ़ पानी में सभी मेकअप ब्लैंडर स्पंज को एक साफ़ में धो लें ताकि वह और अच्छे से साफ़ हो जाए. सूखने दें पहले की ही तरह इस्तेमाल करें.
अब हम अधिकांश सभी काफी दिनों से घर है और वर्क फ्राम होम कर रहे हैं. डेली रूटीन में बदलाव आया है. देर से सोना और देर से उठना जिसकी वजह से आंखों के नीचे काले घेरे बढ़ते जा रहे हैं. यदि आप भी जाती हैं इन डार्क सर्कल्स को हटाना तो अपनाएं यह घरेलू टिप्स.