हुंडई वेन्यू के डैशबोर्ड पर जो चीज सबसे पहले आपका ध्यान खींचेगी, वो है इसका 20.32 सेमी वाला, हाई-रेजोल्यूशन, कैपेसिटिव टचस्क्रीन. इस स्क्रीन की मदद से आप वेन्यू के सभी इंफोटेनमेंट फीचर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं.

हमने पहले ही ब्लूलिंक कनेक्टेड कार इंटरफेस के बारे में बात की है, जिसे आपके फोन और इस टचस्क्रीन, दोनों से एक्सेस किया जा सकता है. इसके अलावा, वेन्यू एप्पल कारप्ले, एंड्रॉयड ऑटो, और सेटलाइट नेविगेशन सिस्टम जैसे फीचर्स के साथ लैस आता है.

ये भी पढ़ें- Hyundai #WhyWeLoveTheVenue: सेफ्टी

जब आप अपने फोन को कार में प्लग करेंगे तो यह तुरंत आपके फोन की स्क्रीन मिररिंग ऐप (mirroring app)को दिखाएगा,जिस से आप डिसट्रेक्शन फ्री ड्राइविंग का अनुभव ले सकेंगे. यदि आपके फोन में सिगनल आना कम हो जाता है, तो वेन्यू सेटलाइट नेविगेशन सिस्टम की मदद लेता है, जो मई मेप इंडिया (MapMyIndia)द्वारा संचालित है.

यह मैप बेहद विस्तृत और सटीक हैं, यहां तक कि यह ग्रामीण एरिया को भी विस्तार से दिखाता है, जिस से हमें घर का रास्ता खोजने में मुश्किल नहीं होगी. इंफोटेनमेंट सिस्टम एक मुख्य कारण है जिस वजह से हम वेन्यू से प्यार करते है.

ये भी पढ़ें- Hyundai venue: एयर प्यूरीफायर ने बढ़ाई वेन्यू की डिमांड 

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...