बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का अचानक आत्महत्या कर लेना हर सिनेमा प्रेमी के लिए एक चौकाने वाली घटना रही. हिंदी सिनेमा जगत के सारे लोग भी इस पर विश्वास नहीं कर पा रहे है. आखिर क्यों एक सफल कलाकार ने आत्महत्या किया है ? क्यों वे अपनी ग्लैमरस जिंदगी को अच्छी तरह जी नहीं पाए? क्या समस्याएं थी? क्यों वे ऐसी कदम उठाने से पहले अपने परिवार और माता-पिता को याद नहीं कर पाए आदि न जाने कितने ही सवाल हर कलाकार के सुसाइड के बाद उनको चाहने वालों के जेहन में आती है, जिसके बारें में जानना और समझना जरुरी है.
ये सही है कि आज एक सफल कलाकार का बनना बॉलीवुड में आसान नहीं होता, यहाँ प्रतिभा से अधिक भाई-भतीजावाद और बड़े-बड़े निर्माताओं की लॉबी पूरी तरह से हावी रहती है, ऐसे में इंडस्ट्री के बाहर से आकर अपनी पहचान बनाने के लिए मेहनत और धीरज की बहुत जरुरत होती है. खासकर मुंबई जैसे शहर में जहाँ ये आर्टिस्ट्स बहुत अधिक संघर्ष करते हुए आगे बढ़ते है, ऐसे में एक सफल कलाकार का ऐसा कदम सबको चकित करता है, जबकि उन्हें आर्थिक तंगी भी नहीं थी.
दरअसल सफल कलाकारों को इस चकाचौंध की जिंदगी जिसमें प्यार, पैसा और शोहरत सब शामिल होता है, जिसके लिए ये अपना शहर और घर छोड़कर कुछ हासिल करने के जज्बे से मुंबई चले आते है और काफी मेहनत के बाद उन्हें सफलता मिलती है और वे ग्लैमरस जिंदगी जीने लगते है, लेकिन धीरे-धीरे जब इंडस्ट्री की हकीकत से परिचित होने लगते है, तो सब कुछ आईने की तरह साफ़ हो जाता है. जिसका सामना कलाकार कई बार करने में असमर्थ होते है और डिप्रेशन का शिकार हो जाते है, जो आगे चलकर आत्महत्या का रूप ले लेती है. इसमें सुशांत सिंह राजपूत के अलावा जिया खान, प्रत्युषा बैनर्जी, दिव्या भारती, गुरुदत्त, परवीन बॉबी, मनमोहन देसाई आदि कई नाम है, जिन्होंने आत्महत्या की.