हम अपने बैड रूम की सफाई करते समय गद्दों को, पंखे को, टीवी को, परदों को साफ करते हैं. आज हम कुछ ऐसे हैक्स के बारे में जानेंगे जिन का प्रयोग कर के हम अपना बैड रूम बहुत ही जल्दी साफ कर सकते हैं. हमें बैड रूम को साफ करने के लिए गल्वस, पुरानी जुराब, सफेद सिरका, एसेनशियल आइल, बेकिंग सोडा, एक शू बाॅक्स, काॅटन बाल्स, कुछ अलकोहल आदि की आवश्यकता पडेगी. तो चलिए जानते हैं कि इन सामान का प्रयोग कर के कैसे हम अपने रूम को डीप क्लीन कर सकते हैं.

बैडरूम को डीप क्लीन करने के लिए आसान स्टेपस जिन को प्रयोग करने से आप का समय भी बचेगा

अपने बैडरूम से सभी गंदे व मैले कपडे को हटा कर उन को वाशिंग मशीन में डाल दें.

यदि आप के पास परदे या कूशन्स को धोने का समय नही है तो चिंता मत कीजिए. आप उन्हें धोने की बजाए केवल मशीन के ड्रायर में डाल सकते हैं मगर हीट को हाई रखें. केवल 20 मिनट में ही उन सभी परदों में से जमी हुई धूल मिट्टी निकल जाएगी व आप के परदे व कूशन्स एक दम साफ हो जाएंगे.

ये भी पढ़ें- Coronavirus Effect: न घराती न बराती यही है नई शादी

यदि आप के फोटो फ्रेम्स या अन्य फर्नीचर पर धूल जम गई है और आप के पास वैक्यूम क्लीनर या अन्य आधुनिक यंत्र नही हैं तो आप अपने हाथ में एक जुराब पहन कर उन्हें साफ करें. इस से सारी धूल मिट्टी साफ हो जाएगी व जब एक जुराब गंदी हो जाए तो दूसरी का प्रयोग करें.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...