ये कहानी है मुंबई में रहने वाली एक अनाथ लड़की रिद्धिमा की, जिसका सपना इतना ही है कि वो कबीर से शादी कर उसके साथ घर बसाए. वो कबीर से पागलों की तरह प्यार करती है और उसके लिए कुछ भी कर सकती है. वहीं कबीर एक पुलिस ऑफिसर है और बिज़नेस की आड़ में ड्रग्स और अवैध हथियारों का गैरकानूनी धंधा करने वाले खतरनाक माफ़िया, वंश रायसिंघानिया को गिरफ्तार करना उसका मिशन है.
अब तक की कहानी में आपने देखा कि बचपन से प्यार की तलाश में रही रिद्धिमा, कबीर से बेपनाह इश़्क करती है. कबीर, एक खतरनाक मुजरिम वंश को पकड़ने की कोशिश कर रहा है पर उसके हाथ सिर्फ नाकामी लगती है. वंश को पकड़ने के लिए कबीर इतना पागल है कि वो रिद्धिमा से कहता है कि अगर वो उससे सच्चा प्यार करती है तो उसे साबित करना होगा. वो रिद्धिमा से वंश के साथ रहकर उसके खिलाफ सबूत इकट्ठा करने के लिए कहता है. रिद्धिमा से कबीर की परेशानी देखी नहीं जाती और वो इस बात के लिए तैयार हो जाती है. वो वंश के घर उसकी माँ की फ़िज़ियोथेरेपिस्ट बनकर जाती है.
रिद्धिमा की हरकतें देख, वंश को उसपर शक होता है और वो उसपर नजर रखने लगता है. इसी डर से, रिद्धिमा, कबीर से मदद मांगती है और वहां से बच निकलने की कोशिश करती है, लेकिन पकड़ी जाती है. वंश का शक, यकीन में बदलने लगता है और वो रिद्धिमा और उसकी मदद करने वाले को पकड़ने के लिए जाल बिछाता है पर पकड़ नहीं पाता. रिद्धिमा वंश की नौकरी छोड़कर जाने लगती है, लेकिन उसी समय वंश उसके साथ अपनी शादी अनाउंस करता है, जो किसी हुक्म से कम नहीं होता.