रेटिंग: डेढ़ स्टार
निर्माताः शोभा कपूर और एकता कपूर
निर्देषकः मुजामिल देसाई
कलाकारः कुशल टंडन, शिवज्योति राजपूत, करण जोतवानी, प्रतीक सहजपाल, ईशान धवन.
अवधिः तीन घंटे, 20 से 32 मिनट के आठ एपीसोड
ओटीटी प्लेटफार्मः‘‘आल्ट बालाजी’’ और ‘‘जी 5’’
प्यार, नफरत, पजेसिब नेस, सामने वाले को झुकाने के प्रयास पर कई फिल्में व सीरियल आदि बन चुके हैं. अब ऐसे ही घिसे पिटे विषय व कहानी पर निर्माता शोभा कपूर और एकता कपूर तथा निर्देशक मुजामिल देसाई वेब सीरीज ‘‘बेबाकी’’ लेकर आए हैं. इसके पहले सीजन के आठ एपीसोड तीस अगस्त 2020 से ओटीटी प्लेटफार्म ‘‘ऑल्ट बालाजी’’ और ‘‘जी 5’’पर देखे जा सकते हैं. पर यह वेबसीरी अठारह वर्ष से बड़ी उम्र के लोेगों के लिए है.
कहानीः
यह कहानी है षिमला में ‘‘युनाइटेड इंडिया’’नामक अखबार चलाने वाले दो दोस्तों आदिल अब्दुल्ला(समीर मल्होत्रा ) और फरहाद की. जो चालिस साल पुराने दोस्त हैं और पिछले 25 वर्ष से संगठित होकर व्यापार कर रहे हैं. दोेनो परिवार एक साथ एक ही महल में रहते हैं. इनके बच्चे भी आपस में सिर्फ दोस्त नहीं है, बल्कि इनके बीच सगे भाई जैसा रिश्ता हैं. मगर फरहाद की पत्नी राशिदा(कृतिका देसाई ) को यह दोस्ती अच्छी नहीं लगती. वह बंटवारा चाहती है, उन्हे लगता है कि उनके बच्चों को आदिल के बच्चे बिगाड़ रहे हैं. आदिल अब्दुल्ला की दो पत्नियां हैं.
तो वहीं यह कहानी है आदिल अब्दुल्ला के बड़े बेटे सूफियाना अब्दुल्ला(कुशल टंडन) और एक काॅलेज के प्रोफेसर इंद्रप्रीत सहानी की चार बेटियों में से बड़ी बेटी कायनात सहानी(शिवज्योति राजपूत) की प्रेम कहानी की, जो कि ठंडी हवा का झोका नहीं, बल्कि तूफान है. सूफियाना अब अपने पिता व चाचा के ‘यूनाइटेड इंडिया’ का डिजिटल एडीशन लांच करने की तैयारी कर रहा है. पर बचपन की एक घटना से वह अब तक उबर नहीं पाया है. वह डिजिटल लांच के लिए मंत्री शेखावत के ‘गे’ होने की खबर पर काम कर सारे सबूत जटा रहा है, जिसमें फरहाद का बेटा हामिद भी उसकी मदद कर रहा है. कुछ सबूत जुटाने के बाद सूफियाना अपना मोबाइल फोन कायनात सहानी के पास भूल जाता है. इस तरह अब सबूत कायनात सहानी के पास पहुंच जाते हैं, जो कि प्रतिस्पर्धी अखबार ‘‘ताजा खबर’’की रिपोर्टर है.