अपने घर को लोग सुंदर से सुंदर बना कर रखना चाहते हैं. इस के लिए वे प्रयास भी करते हैं. लेकिन लोग घर संवारने के नाम पर परदे अच्छे लगा देते हैं, घर में डेकोरेशन का अन्य सामान ला कर रख देते हैं, जबकि कुछ और भी बातें हैं, जो घर संवारने में महत्त्व रखती हैं.
अकसर कई छोटीछोटी बातें हमारे ध्यान में नहीं आती हैं जिन पर ध्यान देना भी जरूरी है, क्योंकि यही वे चीजें हैं, जो ध्यान न दिए जाने पर सजेसजाए घर की सुंदरता बिगाड़ देती हैं. आइए, जानते हैं, इन के बारे में :
सुंदर बाथरूम
स्नानगृह में बाथटब को चमकाने के लिए मिट्टी का तेल सर्वोत्तम है. मिट्टी का तेल लगाने से बाथटब में पैदा हुए विषाणु भी नष्ट हो जाते हैं. सर्दी के दिनों में बाथरूम में अकसर गरम पानी का प्रयोग किया जाता है, जिस के कारण उठने वाली भाप से वहां लगे पेंट की पपड़ी निकलने लगती है. इसे बचाने के लिए बाथरूम में हमेशा पहले ठंडे पानी का नल खोलें उस के बाद गरम पानी मिलाएं.
लकड़ी की देखभाल
लकडि़यों में लगे धब्बों को हटाने के लिए जूते की पौलिश सब से उपयोगी है. एक खाली बरतन में 2 या 3 अलग-अलग रंगों की पौलिश मिला लें. इस के बाद सूखे कपड़े की मदद से इसे धीरे-धीरे लगाएं. लकड़ी अपने पहले वाले रंग में दिखाई देने लगेगी.
बिजली का सामान
बिजली के सामान में लगी तारों में आजकल अधिकतर कपड़ा लिपटी तारों का उपयोग किया जाता है. इन तारों पर अगर मोम रगड़ दी जाए तो सालोंसाल इन्हें बदलने की जरूरत नहीं पड़ेगी.