सवाल-

मेरी उम्र 28 साल है. मैं बहुत ज्यादा दुबली हूं. मेरी गरदन भी बहुत पतली है जिस की वजह से कोई भी नैकपीस मुझ पर सूट नहीं करता. कृपया बताएं कि मैं किस तरह के नैकपीस या ऐक्सैसरीज कैरी करूं?

जवाब

जैसा कि आप ने अपने शरीर की बनावट का विवरण दिया है उस से यह लगता है कि आप की गरदन लंबी होगी. लंबी गरदन वाली महिला पर किसी भी लंबाई की चेन अच्छी लगती है. लंबे कद वाली, छरहरी महिलाओं पर मध्यम आकार के गहने ज्यादा जंचते हैं.

आमतौर पर तो गहने कपड़ों के हिसाब से ही पहने जाते हैं. इस में ध्यान देने वाली बात बस यह है कि आप के टौप, कुरती या ब्लाउज के गले की डिजाइन पर भी आप के नैकपीस का लुक निर्भर करता है. डै्रस के गले के आकार की माला नहीं होनी चाहिए. मसलन गोल गले की ड्रैस के साथ गोल आकार की माला नहीं पहननी चाहिए. बड़े गोल गले वाली ड्रैस के साथ छोटी चेन और वी नैक वाली ड्रैस के साथ छोटी गोल या अंडाकार माला पहननी चाहिए.

ये भी पढ़ें- 

शादी हो या कोई खास अवसर गहने सभी महिलाओं को पसंद है और हो भी क्यों न? परिधान के साथ गहने ही महिला को और अधिक खूबसूरत बनाते है, पर आजकल महिलाओं का शौक फैशनेबल गहनों की ओर अधिक जा रहा है, इसकी वजह सोने के गहनों के बढ़ते दाम है. ये  गहने आजकल कारीगर हूबहू गोल्ड के गहनों की तरह बनाते है. उसकी डिजाइनिंग, पोलिशिंग पूरी तरह से सोने की गहनों की तरह होते है. नए डिजाईन को क्रिएट करने के लिए पूरी टीम उस पर पूरे साल काम करती है और ये केवल भारत में ही नहीं, विदेशों में चर्चित गहनों के ट्रेंड को देखकर बनाती है. खासकर औफिस और कौलेज में जाने वाली लडकियां इस तरह के गहनों को अधिक पसंद करती है. इतना ही नहीं आज वेडिंग में दुल्हने भी ऐसे गहनों को अलग-अलग सेरिमोनी के साथ मैच करते हुए पहनना पसंद करती है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...