अपने देश में अधिकांश जगहों पर जो चीज निरंतर बदलती है, वह है मौसम. यहां आप जहां गरमियों में स्लीवलैस और लो कट पहन सकती हैं, वहीं सर्दियों में पूरी तरह से गरम कपड़ों में ढकी हुई ही बाहर निकल सकती हैं. वैसे तो आप जो चाहें वह पहनना पसंद करती हैं, लेकिन साथ ही अपने आसपास की लड़कियों को प्रभावित भी करना चाहती हैं तो जानें 2015 का फैशन ट्रैंड:

विंटर फैशन

फोर्टिफाइड रंग: फोर्टिफाइड रंग इस साल बहुत चलन में है. ताजा और स्निग्ध यह रंग भारतीय महिलाओं के लिए काफी अच्छा है. यह बेहतरीन शेड चूंकि आप के रूप में भव्यता और श्रेष्ठता का समावेश कर देता है, इसलिए साड़ी, ड्रैस और पुलोवर्स के साथ यह रंग सर्दियों के दिनों में आप में काफी आकर्षण भर देगा.

कौंबैट बूट्स: कौंबैट बूट्स महिलाओं की सर्दियों की वार्डरोब को पूर्ण करते हैं और यह प्रचलन इस साल खूब चलने वाला है. आप इन्हें अपनी ड्रैस और स्कर्ट के साथ पहन सकती हैं और अपनी स्किनी जौगिंग्स के ऊपर जिप कर सकती हैं.

बड़े आकार के स्वैटर: बड़े आकार के स्वैटर सर्दियों के लिए काफी आकर्षक परिधान होते हैं और इस साल ये खूब चलन में हैं. आप इन्हें कार्यस्थल हो या मनोरंजक आउटिंग, एक फैशन स्टेटमैंट की तरह पहन सकती हैं. ये काफी आरामदायक और स्टाइलिश होते हैं और इन्हें सुपर स्किनी जींस से ले कर मिनी स्कर्ट्स तक किसी के भी साथ पहना जा सकता है.

कौर्डुरौय: डेनिम त्याग दें, कश्मीरी को उठा कर अलग रख दें और सिल्क को अलविदा कह दें. इन सर्दियों में आप के लिए नया मैटीरियल कौर्डुरौय पेश है. वूमन कौर्डुरौय आप की वार्डरोब के लिए एक बेहतरीन पेशकश. इस के टौप्स, स्वैटर्स, जैकेट्स और ब्लेजर्स काफी अच्छे लगते हैं. ब्लैक और रैड हील्स आदि के साथ डार्क कौर्डुरौय पैंट पहन कर आप रैट्रो इंस्पायर्ड दिखें.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...