समय के साथ पहलवा भी बदला है, आज कल पहनावों में ज्यादातर जगहों और अवसरों पर गाउन का चलन दिखाई दे रहा है. जिसे अपनाकर वह सुंदर तो दिखती ही हैं, साथ में कद में भी बढ़ा हुआ दिखतीं हैं. सही मायने में देखा जाए तो फैशन वही होता है, जिसमें कम्फर्ट, स्टाइल, लुक, कलर्स, डिजाइन और पैटर्न का शानदार कॉम्बिनेशन हो. फैशन को लेकर सबकी पसंद डिफरेंट होती है, लेकिन सुंदर दिखने का जुनून सब पर एक समान ही रहता है. आज युवा हर अवसरों पर खुद को अलग तरह से प्रेजेंट करना पसंद करते हैं.
ग्लोबल फैशन ट्रेंड में आने की वजह से गाउन अचानक काफी पापूलर हो गए हैं. आज फैशन इंडस्ट्री पर रेड कार्पेट का जबरदस्त असर दिखाई देता है. ऐसे में जब महिलाएं अपनी फेवरेट एक्ट्रेस को रेड कार्पेट पर किसी क्रिएशन में देखती हैं तो खुद को भी उसी अंदाज में इमैजिन करना शुरू कर देती हैं.