बात हो स्टाइल की और बालों का जिक्र न हो, ऐसा हो ही नहीं सकता. क्योंकि आपके अट्रैक्शन, आपकी खूबसूरती को बढ़ाने में बालों का अहम रोल जो होता है. जरूरी नहीं कि हमेशा ग्रे बालों को रंगने के लिए ही हेयर कलर का इस्तेमाल किया जाता है. आजकल तो स्टाइलिश दिखने के लिए ही ज्यादातर हेयर कलर का इस्तेमाल हो रहा है. और ठीक भी है. क्योंकि अच्छा दिखने से कोन्फिडेन्स बढ़ता है. लेकिन हमारी हेयर स्टाइल संबंधित बदलती हुई जरूरतों के लिए हमारे हेयर ड्रेसर्स, हेयर स्टाइलिस्ट का भी बहुत अहम रोल है. क्योंकि उनकी मेहनत ही हमें स्टाइलिश दिखाने में अहम रोल निभाती है. जितना वे अपने इस हुनर को निखारते हैं , उतना ही स्टाइलिश वे हमें बना पाते हैं ,इसलिए उनका निरंतर प्रशिक्षित होना बहुत जरूरी है. और इसमें उनका साथ देता है मेट्रिक्स ब्रैंड .
मेट्रिक्स अमेरिकन प्रोफेशन ब्रैंड है, जिसकी शुरुआत 1980 में हुई. इन्होंने अपने हेयर केयर प्रोडक्ट्स के जरिए ग्राहकों के बीच अपनी एक अलग पहचान बनाने के साथ-साथ लाखों हेयर स्टाइलिस्ट को दी है प्रोफेशनल ट्रेनिंग, ताकि वे अपने हुनर को निखार सकें, न्यू ट्रेंड्स से अवगत हो सकें और ग्राहकों को उनका मनचाहा स्टाइल दे सकें. भारत में मेट्रिक्स का लौंच 2005 में हुआ. तभी से मेट्रिक्स देश में अपनी मजबूत पकड़ बनाए हुए है और लगातार प्रोफेशनल्स की स्किल्स को अपग्रेड कराने का काम करता आ रहा है. ताकि वे अपनी फील्ड में औऱ भी ज्यादा निखर सकें.
अभी हाल में अमेरिका के अग्रणी प्रोफेशनल सैलून ब्रैंड ने सबसे बड़े कम्युनिटी ई कनेक्ट ' मेट्रिक्स इंडिया एम डे ' पर ब्रैंड के नवीनीकरण की घोषणा की. इस कार्यक्रम में पूरे देश के 2 लाख से अधिक हेयरड्रेसर्स व प्रोफेशनल इंडस्ट्री के अनेक दिग्गज , जिसमें Philip Wolff, Tabatha Coffey, George Papanikolas, जो मेट्रिक्स के ग्लोबल एंबेसेडर हैं शामिल हुए. इसमें Melroy Dickson, जो मेट्रिक्स इंडिया के एजुकेशन मैनेजर हैं , ने मंच संभाला. दिन भर चले इस वर्चुअल इवेंट में इन मशहूर अंतर्राष्ट्रीय स्टाइलिस्टों की खास मास्टर क्लासेज चलती रहीं , जिन्होंने हेयरड्रेसर्स को जरूरी टूल्स से संबंधित जानकारी दी, जिनके बल पर वे अपने टैलेंट को और निखार सकें.