सवाल
पिछले महीने एक दुर्घटना में मेरे कान के परदे में छेद हो गया है. इस के उपचार के कौनकौन से विकल्प हैं?
जवाब
अगर कोई जानलेवा घटना जैसेकि विस्फोट या वाहन चलाते समय कोई दुर्घटना घटित होने से कान में अचानक तेज दर्द हो तो संभवतया कान के परदे में छेद हो गया है. अगर दुर्घटना के समय तेज दर्द हो और फिर बंद हो जाए तो सम?िए की कान के मध्यभाग को नुकसान पहुंचा है. अगर कान के परदे में छोटा छेद है तो अपनेआप ही भर जाता है. लेकिन अगर बड़ा छेद हो तो उपचार कराना जरूरी हो जाता है.
मैडिकेटेड पेपर से कान के परदे वाले स्थान पर पैचिंग कर दी जाती है. गंभीर मामलों में शरीर के दूसरे भाग से ऊतक ले कर छेद को बंद करने के लिए वहां लगा दिए जाते हैं. समय रहते उपचार न कराया जाए तो कान में तेज दर्द हो सकता है और संक्रमण होने का खतरा बढ़ जाता है.
ये भी पढ़ें-
मैं एक डिस्को बार में काम करती हूं. पिछले कुछ दिनों से मुझे थोड़ा कम सुनाई दे रहा है. मैं क्या करूं?
आंतरिक कान में छोटीछोटी हेयर सेल्सर की एक कतार होती है. ये मस्तिष्क को संकेत पहुंचाती हैं. तेज आवाज में संगीत सुनने से यह हेयर सेल्से चपटे हो जाते हैं, लेकिन कुछ समय बाद फिर से अपनी सामान्य स्थिति में आ जाते हैं. लंबे समय तक चलने वाला ध्वनि प्रदूषण इन्हें क्षतिग्रस्त कर नष्ट कर सकता है. उम्र बढ़ने के साथ यह समस्या और गंभीर हो जाती है, जिस से सुनने की क्षमता समाप्त हो जाती है.