लेखिका- अनामिका अनूप तिवारी
शाम को जब सभी भाई गली में क्रिकेट खेल रहे होते, मां, चाचियां रसोई में और
दादी ड्योढ़ी में बैठी पड़ोस की महिलाओं से बात कर होतीं, मुझे अच्छा समय मिल जाता छत पर जाने का... उम्मीद के मुताबिक सुमित मेरा ही इंतजार कर रहे होते... संकोच और डर के साथ शुरू हुई हमारी बात, उन की बातों में इस कदर खो जाती... कब अंधेरा हो जाता पता ही नहीं चलता.
उस दिन भाई की आवाज सुन कर मैं प्रेम की दुनिया से यथार्थ में आई, सुमित से विदा ले कर नीचे आई ही थी कि घरवालों के सवालों के घेरे में खड़ी हो गई.
‘‘कहां गई थी?’’
‘‘छत पर इतनी रात को अकेले क्या कर रही थी?’’
‘‘दिमाग सही रहता है कि नहीं तुम्हारा.’’
मैं चुपचाप सिर झुकाए खड़ी थी, क्या बोलूं... सच बोल दूं... ‘‘आप सभी की तमाम बंदिशों को तोड़ कर किसी से प्यार करने लगी हूं, मेरे जन्म के साथ ही जिस डर के साये में दादी ने सभी को जिंदा रखा है आखिरकार वह डर सच होने जा रहा है.’’ मेरे शब्द मेरे दिमाग में चल रहे थे जुबां पर लाने की हिम्मत नहीं थी... कुछ नहीं बोली मैं, सुनती रही... जब सब बोल कर थक गए तो मैं अपने कमरे में चली गई.
ये भी पढ़ें- Short Story: पेशी- क्या थी न्यायाधीश के बदले व्यवहार की वजह?
ऐसे ही समय बीतता गया और मेरा प्यार परवान चढ़ता गया. 10 दिनों के बाद सुमित मद्रास के लिए निकल गए, उस दिन मैं छत पर उस की बाहों में घंटों रोती रही वह मुझे समझाता रहा, विश्वास दिलाया कि वह मुझे कभी नहीं भूलेगा, हमारा प्रेम आत्मिक है जो मरने के बाद भी जिंदा रहेगा.