रेटिंगः एक स्टार

निर्माताः अजय देवगन,भूषण कुमार, किषन कुमार,एस आर प्रकाष बाबू, रिलायंस इंटरटेनमेंट

लेखकःआमिल कियान खान, अंकुष सिंह, श्रीधर दुबे व संदीप केलवानी

निर्देषकः अजय देवगन

कलाकारःअजय देवगन,तब्बू,विनीत कुमार,किरण कुमार,दीपक डोबरियाल, संजय मिश्रा,गजराज राव, आमला पौल, मकरंद देषपांडे,यूरी सूरी,अभिषेक बच्चन,अक्ष आहुजा, राज लक्ष्मी व अन्य

अवधिःदो घंटे 24 मिनट

प्रदर्षन की तारीखः तीस मार्च 2023

दक्षिण भारतीय लेखक व निर्देषक लोकेष कनगराज की तमिल भाषा की फिल्म ‘‘कैथी’’ 25 अक्टूबर 2019 को सिनेमाघरों में पहुॅची थी.25 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने बाक्स आफिस पर 105 करोड़ से अधिक कमाए थे.फिर यह फिल्म ‘एम एक्स प्लेअर पर भी हिंदी में डब करके मुफ्त दिखायी गयी.जिससे प्रभावित होकर अजय देगवन ने स्वयं इस फिल्म का हिंदी रीमेक बनाने का फैसला लिया.अब अजय देवगन बतौर निर्माता, निर्देषक व अभिनेता एक्षन व रोमांचक फिल्म ‘कैथी’ का हिंदी रीमेक ‘‘भोला’ ’लेकर आए हैं.जो कि अति खराब फिल्म है.कैथी में जिस किरदार को कार्थी ने और पुलिस इंस्पेक्टर बिजौय के किरदार को नरेन ने निभाया था,उसे ही ‘भोला’’में क्रमषः

अजय देवगन और तब्बू ने निभाया है.यानी कि कैथी का पुरूष इंस्पेक्टर बिजौय का लिंग बदलकर भोला में इंस्पेक्टर डायना जोसेफ कर दिया गया.फिर भी यह फिल्म ‘काथी’ के मुकाबले काफी कमजोर है. तथा दर्षकों को बांध नही पाती है.जिन्हे कहानी की बजाय सिर्फ एक्षन देखना चाहते हैं,वह अवष्य इसे देख सकते हैं.‘कैथी’ एक रात की कहानी है और इसमें रोमांचक तत्व काफी हैं. जबकि ‘भोला’ में रोमांच का अभाव है.इतना ही नही यह फिल्म रात संे दिन तक चलती है.आखिर अजय देवगन अपने एक्यान के करतब दिन मे ंन दिखांए,यह कैसे हो सकता है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...