सिनेमा के परदे पर निरंतर जमीन से जुड़े और सशक्त नारी की तस्वीर पेश करने वाले किरदारों को निभाती आ रही नारीवादी और दिल से अति भावुक अदाकारा श्वेता त्रिपाठी शर्मा ने महज अपने आठ वर्ष के कैरियर में काफी उपलब्धियां हासिल कर ली हैं. श्वेता त्रिपाठी शर्मा एकमात्र वह अदाकारा हैं, जो अपने कैरियर की पहली ही फिल्म ‘‘मसान’’ से कांस इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल’ में दस्तक देने में कामयाब हो गयी थी. जब उनका कैरियर सरपट भाग रहा था, तभी उन्होंने रैपर व म्यूजीशियन चैतन्य शर्मा उर्फ चीता के साथ 2018 में विवाह रचा लिया था. तब लोगों ने कहा था कि श्वेता ने अपने कैरियर पर कुल्हाड़ी मारी.

मगर श्वेता त्रिपाठी का कैरियर निरंतर उंचाई की ओर जा रहा है. उन्हे वेब सीरीज ‘मिर्जापुर सीजन दो’ में गोलू के किरदार में जबरदस्त शोहरत मिली. इसमें श्वेता त्रिपाठी शर्मा का गोलू का किरदार कालेज चुनाव जीतने से लेकर आत्म सुख व यौन सुख के लिए ‘मास्टर बैशन’ करते हुए नजर आता है. इन दिनों वह 24 मार्च से ‘जी 5’ पर स्ट्रीम हो रही फिल्म ‘‘कंजूस मक्खीचूस’’को लेकर उत्साहित हैं, जो कि उनके कैरियर की पहली कौमेडी फिल्म है.

प्रस्तुत है श्वेता त्रिपाठी शर्मा से हुई बातचीत के अंश.....

आपको अभिनय का चस्का कैसे लगा?

-अभिनय का कीड़ा जब किसी इंसान को काट लेता है, तो जब तक वह उसे पूरा नहीं करता, तब तक वह इंसान को तंग करता रहता है. मुझे अभिनय का कीड़ा बचपन से रहा है. मैं केजी से मैं स्टेज पर रही हॅूं. बचपन में स्टेज पर अलग अलग किरदार बनने में व करने में जो मजा आता था, उतना ही मजा मुझे अभी भी आता है. इसलिए यह तो होना ही था. फिर जैसे एसआरके कहते हैं- ‘जिस चीज को मांगो, उस पूरा करने में पूरी कायनात मदद करती है. ’तो मुझे लगता है कि मेरे साथ बिलकुल वैसा ही हुआ है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...