फिल्म मेकर करण जोहर ने एक विवादित बयान देते हुए कहा है कि वह या तो अवॉर्ड शो में अवॉर्ड लेने जाते हैं या पैसे के लिए जाते हैं. मालूम हो कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में कुछ एक्टर्स हैं जो कि अवॉर्ड शो के खिलाफ खड़े हुए हैं.
करण से जब इस बारे में सवाल किया गया तो 62वें जियो फिल्मफेयर अवॉर्ड 2017 की कॉन्फ्रेंस में करण ने कहा, “हमारी इंडस्ट्री में बस कुछ गिने चुने लोग ही हैं जिन्होंने इसके खिलाफ स्टैंड लिया है. कंगना रनौत और आमिर खान जैसे लोग अवॉर्ड शो में नहीं जाते हैं. मैंने इस बारे में कोई स्टैंड नहीं लिया है, ना मैं लेना चाहता हूं. मैं अवॉर्ड शो में या तो अवॉर्ड लेने जाता हूं या पैसे लेने. मैं बस इतिहास का हिस्सा बनने के लिए अवॉर्ड शो में जाता हूं.”
करण का कहना है कि लोगों का इसके प्रति उत्साह खत्म होता जा रहा है क्योंकि अब बहुत सारे अवॉर्ड शो होने लगे हैं. उन्होंने कहा, “इसलिए उनकी वैध्यता या भरोसे पर संदेह होता जा रहा है कि यह कोई वास्तविक डील है या नहीं. हालांकि लोग इन्हें देखते हैं. चैनल्स की तादात काफी है इसलिए ज्यादातर लोग इन्हें टीवी पर देखते हैं, इसकी टीआपी काफी आती है, लोग अपने स्टार्स को देखना चाहते हैं और ऐसे शो में भरोसा रखते हैं. इसलिए इस बात पर अभी भी संदेह है कि क्या हमें ऐसे अवॉर्ड शो का समर्थन करना चाहिए या इनसे दूर रहना चाहिए.”
गौरतलब है कि बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान और फिल्ममेकर करण जौहर 62वें जियो फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2017 को होस्ट करेंगे. अपने मजेदार जोक्स और ह्यूमर से पब्लिक को एक लाइन में ही हंसा देने वाले यह दोनों सेलेब्स हंसी-मजाक के माहौल के बीच हिंदी सिनेमा में अपना अभूतपूर्व योगदान करने वाले एक्टर्स को सम्मानित करेंगे.