अभी तो जॉली एलएलबी 2 रिलीज भी नहीं हुई है और फिल्म कानूनी पचड़े में फस गई है. फिल्म का ट्रेलर कानूनी विवाद में फंस गया है. दरअसल एक जूता बनाने वाली कंपनी ने जॉली एलएलबी 2 में उसके ब्रांड की बेइज्जती करने का आरोप लगाते हुए नोटिस भेजा है.
जॉली एलएलबी 2 के ट्रेलर का वो सीन तो आपको याद ही होगा, जिसमें हाईप्रोफाइल वकील बने अन्नू कपूर अक्षय कुमार से कहते हैं, ''... का जूता पहनकर, टुच्ची सी टेरीकॉट की शर्ट पहनकर, हमसे ज़ुबान लड़ा रहे हैं.''
इसी संवाद पर मशहूर और बेहद पुराना शू ब्रांड ने प्रोड्यूसर्स को लीगल नोटिस भेजा है. इस नोटिस में कहा गया है कि ब्रांड की इमेज खराब करने के लिए जान-बूझकर इस डायलॉग को फिल्म में डाला गया है. कंपनी को शक है कि इसके पीछे प्रतिद्वंदी ब्रांड्स की साजिश हो सकती है, क्योंकि इस राइवल ब्रांड को खुद जॉली यानि अक्षय कुमार एंडोर्स करते हैं.
कंपनी ने इस ट्रेलर को सभी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म और थिएटर्स से हटाने की मांग की है. साथ ही कंपनी ने उसके ब्रांड का नाम और ट्रेडमार्क इस्तेमाल करने और इमेज को बिगाड़ने के लिए लिखित माफी की मांग की है.
इतना ही नहीं इस कंपनी ने ट्रेलर में एक नोटिस लगाने की भी मांग की है, जिसमें लिखा हो कि ब्रांड का नाम भूलवश लिया गया है. नोटिस प्रोड्यूसर्स के अलावा अक्षय कुमार, डायरेक्टर सुभाष कपूर और अन्नू कपूर को भी भेजा गया है.