त्वचा से अनचाहे बालों को हटाने का ‘थ्रेडिंग’ एक अच्छा तरीका है. थ्रेडिंग हर प्रकार की त्वचा पर की जाती है, चाहे आपकी त्वचा संवदेनशील हो. स्टाइल और फैशन एक्सपर्टस वैक्सिंग की तुलना में थ्रेडिंग को एक अच्छा विकल्प मानते हैं, लेकिन थ्रेडिंग करना जहां पर एक अच्छा विकल्प है, वही इसके कुछ नुकसान भी होते हैं.
थ्रेडिंग करवाने से कई लोगों की त्वचा पर चकत्ते, लाली के साथ छोटे-छोटे दाने और पिंपल्स जैसी समस्याएं हो जाती हैं. अगर आपकी त्वचा पर भी इस तरह की कोई समस्या होती है तो इन उपायों को इस्तेमाल करके आप इनसे बच सकती हैं.
इस समस्याओं से बचने के उपाय...
- थ्रेडिंग करवाने से पहले त्वचा को गुनगुने पानी से धो लें. इससे आप ताजगी अनुभव करेंगी और आपको दर्द भी कम होगा.
- इसके बाद टोनर लगा कर त्वचा को थोड़ा सा नम सा कर लें. अगर आपकी त्वचा दाने वाली है तो, आप दाल चीनी पाउडर का इस्तेमाल भी टोनर के रूप में कर सकती हैं.
- थ्रेडिंग करवाने के बाद आब्रो पर बर्फ का इस्तेमाल करें, ताकि चेहरे पर जलन और किसी अन्य प्रकार का संक्रमण न होने पाए.
- थ्रेडिंग के बाद अपने चेहरे को गुलाब जल से धोएं. इससे आपकी त्वचा पर पिंपल्स नहीं होते हैं.
- कोशिश करें कि 12 से 24 मिनट तक अपने चेहरे को हाथ न लगाएं. ऐसा करने से चेहरे पर पिंपल्स या जलन पैदा हो सकती है.
- अपने आईब्रो पर क्लिंजर या मॉश्चराइचर का इस्तेमाल करें. यह एसिडिक उत्पाद त्वचा की बाहरी परत को हटा देता है.
- थ्रेडिंग करवाने के बाद ‘स्टीम ट्रीटमेंट’ यानि कि भाप का इस्तेमाल बिल्कुल न करें.