मौसम के बदलने के साथ ही लोग सफाई का काम भी शुरू कर देते हैं. अब वक्त है स्प्रिंग क्लीनिंग का. इसे करते हुए हमें कुछ आइटम अपने घर से बाहर कर देने चाहिए.
सिंगल इयरिंग्स
अगर आपके इयरिंग अब पेयर में नहीं हैं तो एक इयरिंग का उपयोग बुलेटिन बोर्ड पिन की तरह कर सकते हैं. इन्हें ब्रोच या मैगनेट में भी बदला जा सकता है. अगर वाकई हटाने के बारे में सोच रहे हैं तो किसी ऐन्टिक शॉप पर इन्हें दे दें.
काम न आने वाली रसीद
ऐसी रसीद फाड़कर फेंक दें जो आपके काम अब नहीं आ रही है और जिनमें आपका पेन कार्ड नंबर या क्रेडिट कार्ड नंबर है.
खराब सीडी
स्क्रैच अगर कम है तो एक माइल्ड एब्रेसिव जैसे टूथपेस्ट, इस पर रब करें. ऐसा डिस्क के नॉन-लेबल साइड पर करें और सरक्युलर मोशन में करें. लेकिन अगर फिर भी इन्हें हटाने का मन बना लिया है तो इन्हें डोनेट कर दें या बेच दें.
क्रेयॉन्स
क्रेयॉन्स के साथ तो आप बहुत कुछ कर सकते हैं. इन्हें पिघला कर नए क्रेयॉन्स भी बना सकते हैं.
पुराने सेल फोन्स
पुराने सेल फोन्स को आप दोबारा किसी मार्केट में सेल कर सकते हैं. किसी चैरिटी में दिए जा सकते हैं या बेहद कम कीमत पर किसी जरूरतमंद को भी दे सकते हैं.
ग्रीटिंग कार्ड्स
ग्रीटिंग कार्ड्स को आप ऐसे ही डस्टबिन में नहीं फेंके इन्हें दोबारा नए तरह से क्रिएट करें. इन्हें नया जीवन देने के लिए इनके डेकोरेटिव एलिमेंट्स काटकर रख लें. इनके खूबसूरत कोलाज भी बनाए जा सकते हैं. होम-मेड कार्ड्स बनाएं या स्क्रैप बुक डेकोरेशन करें.
एक्सपायर मेकअप