मानसून के समय मच्छर बहुत परेशान करते हैं और बाहर बैठने का मजा भी किरकिरा करते हैं. मच्छर के काटने से खुजली होती है साथ ही यह मलेरिया जैसी बिमारियों को भी खतरा बना रहता है. मच्छरों को दूर रखने के लिए लोग मॉस्किटो रिपेलेन्ट क्रीम और हर्बल मॉस्किटो लोशन इस्तेमाल करते हैं. कुछ लोगों को इससे एलर्जी भी होती है और वे इनके काटने से नाक, त्वचा और गले से सम्बंधित समस्याओं के शिकार हो जाते हैं.
लोग मच्छरों को भगाने के लिए केमिकल्स भी इस्तेमाल करते हैं लेकिन वह भी स्वास्थ्य और पर्यावरण के लिए नुकसानदायक है. यदि आप प्राकृतिक रूप से मच्छरों से छुटकारा चाहते हैं तो मॉस्किटो रिपेलेन्ट प्लांट्स अपने बगीचे में लगाएं.
आपके घर के लिए कुछ मॉस्किटो रिपेलेन्ट प्लांट्स...
रोजमेरी
रोजमेरी अपने आप में एक नेचुरल मॉस्किटो रिपेलेन्ट है, रोजमेरी के पौधे 4-5 फ़ीट तक लम्बे होते हैं और इनके नीले फूल होते हैं. गर्म मौसम में ये बढ़ते हैं. सर्दी के मौसम में ये नहीं बचते क्योंकि इन्हें गर्मी की जरुरत होती है. इसलिए रोजमेरी को गमले में उगाएं और सर्दियों में इन्हे घर के अंदर रखें. रोजमेरी का इस्तेमाल कुकिंग के लिए भी होता है. रोजमेरी मॉस्किटो रिपेलेन्ट की 4 बूंदों को 1 चौथाई जैतून के तेल के साथ मिलाकर भी लगाया जा सकता है. इस तेल को ठंडे और सूखे स्थान पर रखें.
सिट्रोनेला ग्रास
सिट्रोनेला ग्रास मच्छरों को दूर करने का अच्छा तरीका है. यह 2 मीटर तक बढ़ती है और इसके फूल लॅवेंडर जैसे रंग के होते हैं. इस ग्रास से निकलने वाला सिट्रोनेला ऑयल मोमबत्तियों, परफ्यूम्स, लैम्प्स आदि हर्बल प्रोडक्ट्स में इस्तेमाल किया जाता है. सिट्रोनेला ग्रास डेंगू पैदा करने वाले मच्छरों (एडीज एजिप्टी) को भी दूर करती है. मच्छरों को दूर करने के लिए सिट्रोनेला ऑयल को बगीचे में जलने वाली कैंडल्स और लालटेंस में छिड़क दें. सिट्रोनेला ग्रास में एंटी- फंगल प्रॉपर्टी भी मौजूद होती है. सिट्रोनेला ग्रास त्वचा के लिए भी सुरक्षित है और लम्बे समय के लिए असरदार है. इसके साथ ही यह किसी प्रकार का नुकसान भी नहीं पहुंचाता है.