आज आपको देश के कुछ ऐसे ही खूबसूरत रेलवे स्टेशन के बारें में बताने जा रहे हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपने आपको वहां जाने से रोक नहीं पाएंगी.

भारत के खूबसूरत रेलवे स्टेशन

doodh sagar railway station

दूध सागर रेलवे स्टेशन

महाराष्ट्र में पहाड़ियों और हरी वादियों से घिरा दूध सागर रेलवे स्टेशन किसी हिल स्टेशन से कम नहीं है.

katak railway station

कटक रेलवे स्टेशन 

उड़ीसा का कटक रेलवे स्टेशन दिन के साथ रात में भी बेहद खूबसूरत होता ही है. आप खुद तस्वीर में देख लीजिए.

shivaji terminal

शिवाजी टर्मिनल रेलवे स्टेशन

मुम्बई का छत्रपति शिवाजी टर्मिनल रेलवे स्टेशन जहां भीड़-भाड़ का नजारा देखने को मिलता है. उसकी खूबसूरती किसी से कम नहीं है. इस स्टेशन की खूबसूरती आपको अपनी ओर आकर्षित कर लेगी.

lavdev railway station

लवडेव रेलवे स्टेशन 

नीलगिरि की ब्लू पहाड़ियों में स्थित लवडेव रेलवे स्टेशन अपनी खूबसूरती के लिए प्रसिद्ध है. लवडेव रेलवे स्टेशन तमिलानाडू के उटी में है.

trivandrum

तिरुवंतपुरम रेलवे स्टेशन 

तिरुवंतपुरम रेलवे स्टेशन केरल में स्थित है. यहां से चेन्नई और बेंगलूरु के लिए हाई स्पीड ट्रेन भी चलती है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...