किसी भी घर के लुक उसका फर्नीचर तय करते हैं. इस समय बाजार में कई तरह के फर्नीचर मौजूद हैं. ऐसे में आपके घर के लिए कौन सा फर्नीचर सही रहेगा, ये आपको तय करना है. पर जो भी चुनें ये सोचकर चुनें कि वो किफायती होने के साथ टिकाऊ और फैशनेबल भी हो तभी आपका पैसा वसूल होगा.
फर्नीचर खरीदने से पहले ध्यान रखें की कैसा हो फर्नीचर
- गोल-घुमावदार कटवाला फर्नीचर न लें यह महंगा तो होगा ही साथ ही इसके रख रखाव की ओर भी खास ध्यान देना पड़ता है.
- सीधे कट और डिजाइन वाला फर्नीचर लें यह सदाबहार भी है और महंगा भी नहीं होता.
- रौट-आयरन का फर्नीचर अब फैशन में नहीं है पर रौट-आयरन और लकड़ी के सम्मिश्रण से तैयार फर्नीचर खूबसूरत लगता है.
- फर्नीचर के रंग के लिए या तो लकड़ी को आधार मान कर चलें या फिर फर्नीचर के कपड़े को.
- फर्नीचर प्राकृतिक टीकवुड के रंग का ही हो, तो बेहतर है. यदि प्राकृतिक टिकवुड रंग देखने में अच्छा न लगे, तो उसमें गहरे रंग का टच दे सकती हैं.
- चाहें तो इसमें वालनट का हल्का सा टच दे सकती हैं. साथ में पीतल का नौब लगा देने से विपरीत रंगों के संयोजन से देखने में भला सा लगता है.
- ध्यान रखें कि सारा फर्नीचर गहरे रंग का न हो. रोजवुड के रंग से बचें. इससे भी फर्नीचर देखने में भारी-भरकम लगता है.
घर के लिए उचित फर्नीचर का चुनाव करने के लिए किसी प्रकार का टेंशन लेने की आवश्यकता नहीं है. आपकी सहायता के लिए कुछ उपयोगी सलाह दी जा रही हैं.